इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने कुलभूषण की फांसी पर लगाई रोक, जानें 7 बड़ी बातें
हेग/नई दिल्ली: पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में फैसले की कार्यवाही आखिरी मोड़ पर है. आज की कार्यवाही में भारत की बड़ी जीत हुई है. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने अंतिम फैसले तक कुलभूषण जाधव पर फांसी पर रोक लगा दी है.
जानिए- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में आज की सुवाई में कैसे भारत की कैसी जीत हुई है और पाकिस्तान को पटखनी मिली...
कुलभूषण जाधव पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का फैसला, जानिए- पल पल की अपडेट
1. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में जब तक आखिरी फैसला नहीं आता, पाकिसतान कुलभूषण को फांसी नहीं दे सकता
2. विएन समझौते के तहत अब पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव को काउंसुलर एक्सेस देनी पड़ेगी, यानी पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बाम्बावले अब कुलभूषण जाधव से मिल सकते हैं
3. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने ये नहीं माना है कि कुलभूषण जासूस है या नहीं
4. अगर पाकिस्तान ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के फैसले को नहीं माना तो उसपर प्रतिबंध नहीं लगेगा
5. पाकिस्तान की हर मांग कोर्ट में खारिज, सर्वसम्मति से इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का फैसला
6. कोर्ट ने पाकिस्तान की ओर से दी गयी सभी दलीलें खारिज कर दीं. पाकिस्तान ने सुनवाई के दौरान कहा था कि कुलभूषण जाधव के पास से पाकिस्तान का पासपोर्ट भी मिला था. कोर्ट ने पाकिस्तान की इस दलील का अपने फैसले में जिक्र तक नहीं किया.
7. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के अब तक के फैसले से भारत में जश्न का माहौल है. देश की विदेश मंत्री से लेकर आम जनता ने इसपर अपनी खुशी जताई है.