Kuwait Fire: कुवैत में बुधवार तड़के एक 6 मंजिला इमारत में आग लगने से 41 भारतीय कामगारों की मौत हुई है. इस घटना में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. आग लगने की जानकारी मिलते ही भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी बैठक बुलाई, जिसके बाद कुवैत से शवों को भारत लाने पर काम किया जा रहा है. शवों को भारत लाने के लिए राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत रवाना हुए हैं. आइए जानते हैं इस खबर से जुड़े 10 अपडेट्स
- दक्षिणी कुवैत के अहमदी गवर्नरेट मंगफ में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई. यह एक छह मंजिला इमारत है, जिसमें ज्यादातर विदेशी नागरिक रहते थे.
- घटना के बाद, कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वाइका ने तुरंत भारतीय नागरिकों की मदद के लिए इमरजेंसी नंबर और वाट्सएप नंबर जारी किया, तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे. भारतीय दूतावास को कुवैती अधिकारियों से पूरा सहयोग मिल रहा है.
- आग लगने की वजह खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट बताया जा रहा है. इस घटना में कुल 50 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 41 भारतीय नागरिक हैं.
- आग लगने की घटना में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हे कुवैत के पांच अस्पतालों में भर्ती किया गया है. मृतकों में 11 मलयाली हैं, जिसमें से 9 लोगों की पहचान हुई है.
- कुवैती फोरेंसिक विभाग के महानिदेशक ईद अल-ओवैहान ने बताया कि मृतकों में से अधिकांश केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारतीय राज्यों के भारतीय नागरिक थे.
- कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबाह ने जांच का आदेश दिया है.
- भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैती विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बात की. पीएम मोदी की इमरजेंसी बैठक के बाद राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह को कुवैत भेजा गया है. पीएम मोदी मृतकों के परिवारों को 2 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
- भारत इस समय जान गंवाने वाले लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश वापस लाने पर काम कर रहा है. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती लोगों के बेहतर इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
- घायल लोग वर्तमान में कुवैत के 5 सरकारी अस्पतालों (अदान, जाबेर, फरवानिया, मुबारक अल कबीर और जहरा अस्पताल) में भर्ती हैं. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, भर्ती किए गए ज्यादातर मरीजों की हालत स्थिर है.
- घटना में मारे गए भारतीयों में रंजीत, शिबू वर्गीस, थॉमस जोसेफ, प्रवीण माधव, लुकोस वडकोट्ट उन्नूनी, भूनाथ रिचर्ड रॉय आनंद, केलू पोनमलेरी, स्टीफन अब्राहम साबू, अनिल गिरी, मुहम्मद शरीफ, साजू वर्गीस, द्वारिकेश पटनायक, पीवी मुरलीधरन, विश्वास कृष्णन, अरुण बाबू, साजन जॉर्ज, रेमंड, जीसस लोपेज, आकाश शशिधरन नायर और डेनी बेबी करुणाकरण शामिल हैं.