Kyrgyzstan Student Attack : किर्गिस्तान में भड़की हिंसा, हॉस्टल में भारतीय और पाकिस्तानी छात्रों से मारपीट, 3 की मौत
Kyrgyzstan Student Attack : हिंसा से जुड़े वीडियो सामने आने के बाद भारतीय दूतावास ने छात्रों को हॉस्टल के अंदर ही रहने की सलाह दी है.
Kyrgyzstan Student Attack : किर्गिस्तान में मेडिकल छात्रों पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिसके कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. स्थानीय लोग पाकिस्तान के साथ भारतीय छात्रों को भी निशाना बना रहे हैं. कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि 3 पाकिस्तानी छात्रों की हत्या कर दी गई है,जबकि कुछ छात्राओं के साथ रेप की भी खबर है. हालांकि, इस पर अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. हिंसा से जुड़े वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तानी दूतावास ने छात्रों को हॉस्टल के अंदर ही रहने की सलाह दी है.
Pakistani medical students are in danger here in Bishkek , Kyrgyzstan.
— Faizan Shaikh (@FaiziWithKhan) May 17, 2024
There was a fight between Egyptians and local Kyrgyz people, but it's being wrongly blamed on Pakistani students.
Now, Kyrgyz locals are attacking Pakistani hostels where over 1000 students live in each… pic.twitter.com/odmOzJE0dV
किर्गिस्तान में पाकिस्तानी दूतावास ने शनिवार को पाकिस्तानी छात्रों को बाहर न निकलने को कहा है. पाकिस्तान के राजदूत हसन ज़ैगम ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, दूतावास पाकिस्तानी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ संपर्क कर रहा है. उन्होंने हेल्पलाइन नंबर +996555554476 और +996507567667 भी जारी किए. छात्रों से इमरजेंसी हालात में इन नंबरों पर कॉल करने को कहा गया है.
भारत सरकार ने उठाया यह कदम
भारत सरकार भी भारतीय छात्रों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. भारतीय दूतावास ने कहा कि स्थिति फिलहाल शांत है. हम नजर बनाए हुए हैं, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें. हमारा 24-7 संपर्क नंबर 0555710041 है.
We are in touch with our students. The situation is presently calm but students are advised to stay indoors for the moment and get in touch with the Embassy in case of any issue. Our 24×7 contact number is 0555710041.
— India in Kyrgyz Republic (@IndiaInKyrgyz) May 18, 2024
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दूतावास के पोस्ट को रीट्वीट किया और कहा, बिश्केक में भारतीय छात्रों की स्थिति को लेकर निगरानी की जा रही है. स्थिति अभी शांत है. विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 14,500 भारतीय छात्र किर्गिस्तान में रहते हैं.
Monitoring the welfare of Indian students in Bishkek. Situation is reportedly calm now. Strongly advise students to stay in regular touch with the Embassy. https://t.co/xjwjFotfeR
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) May 18, 2024
चीन, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान से बॉर्डर साझा करने वाला किर्गिस्तान मेडिकल की पढ़ाई के लिए पसंदीदा जगह है. यहां करीब 12 हजार पाकिस्तानी छात्र अलग-अलग कोर्स कर रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी बिश्केक की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है, उन्होंने कहा है कि बिश्केक में देश के दूत को छात्रों को सभी आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.
क्यों होने लगी हिंसा?
दरअसल, 13 मई को एक हॉस्टल में रहने वाले मिस्र के कुछ स्टूडेंट्स का स्थानीय किर्गिज लोगों से झगड़ा हो गया था. उन्होंने उनसे मारपीट की. स्थानीय लोगों ने इसके खिलाफ प्रोटेस्ट किया. इसमें कुछ गिरफ्तार हुए, लेकिन असली लोग नहीं पकड़े गए. कुछ लोगों ने ये आरोप लगा दिया कि झगड़ा करने वाले पाकिस्तानी थे, इस वजह से किर्गिस्तान के लोगों के गुस्से की जद में पाकिस्तानी छात्र आ गए. इस घटना के बाद शनिवार रात पाकिस्तानी छात्रों को टारगेट करना शुरू किया गया. उनको फ्लैट्स से निकालकर मारा गया. लड़कियों से बदसलूकी की गई. हमलावर स्टूडेंट्स के मोबाइल-लैपटॉप भी चोरी करके ले गए. कुछ छात्रों से तो दरवाजा तोड़कर मारपीट की गई.
पुलिस देखती रही तमाशा
एक वीडियो में दिख रहा है कि एक छात्र को कुछ लोग खींचकर ला रहे हैं. 2 लोगों ने उसके हाथ तो 2 लोगों ने पैरों को पकड़ रखा है. भीड़ इस हिंसा को देखकर सीटी बजा रही है. इस दौरान पुलिस सिर्फ खड़ी होकर तमाशा देख रही है। छात्रों ने बताया कि स्थानीय लोग लड़कियों के खिलाफ हिंसा से भी पीछे नहीं हैं.