ब्रिटिश राजपरिवार के बीच सेना में सेवा करने की एक लंबी परंपरा रही है. इस विरासत को जारी रखते हुए, प्रिंस एडवर्ड और सोफी की बेटी लेडी लुईस विंडसर, दिवंगत क्वीन एलिजाबेथ II के बाद सेना में शामिल होने वाली पहली महिला शाही बनने पर विचार कर रही हैं. द सन की रिपोर्ट के अनुसार 20 वर्षीय राजकुमारी सेंट एंड्रयूज यूनिवर्सिटी ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर की सदस्य हैं. लेडी लुईस विंडसर महारानी एलिजाबेथ II की पोती और राजा चार्ल्स तृतीय की सबसे छोटी भतीजी भी हैं.


सेना में कैरियर बनाना चाहती हैं लेडी लुईस विंडसर


रिपोर्ट के मुताबिक अपने चचेरे भाई प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी के पदचिन्हों पर चलते हुए लेडी लुईस विंडसर को भी सेना से लगाव हो गया. लुईस विंडसर ने अपने लिंक्डइन पेज पर लिखा कि वह सेना, कूटनीति या कानून में अपना कैरियर बनाने में रुचि रखती हैं. क्वीन एलिजाबेथ II दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जूनियर कमांडर रह चुकी हैं. सशस्त्र बलों में सेवा देने वाली वह अब तक शाही परिवार की एक मात्र महिला सदस्य हैं. किंग चार्ल्स 1971 से 1976 तक रॉयल एयर फोर्स और रॉयल नेवी का हिस्सा रह चुके हैं. 


ब्रिटिश राजपरिवार के किंग दे चुके हैं सेना में सेवा


लेडी लुईस विंडसर के पिता एडवर्ड ने 1987 में रॉयल मरीन के साथ ट्रेनिंग लिया था, हालांकि उन्होंने सिर्फ चार महीने बाद ही ट्रेनिंग छोड़ दिया था. प्रिंस विलियम दिसंबर 2006 में सेना में शामिल हुए और हाउसहोल्ड कैवलरी में शामिल हुए. इसके बाद उनके छोटे बेटे प्रिंस हैरी युद्ध में भाग लेने वाले अंतिम शाही सदस्य थे. उन्होंने अफगानिस्तान की दो यात्राएं की थीं.


लुईस विंडसर वर्तमान में स्कॉटलैंड के सेंट एंड्रयूज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं. वह इस यूनिवर्सिटी में ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर की सदस्य हैं, जो छात्रों को सैन्य ट्रेनिंग देती है. रिपोर्ट के मुताबिक लुईस विंडसर सेना के कैडेटों के बारे में बहुत कुछ जानती हैं. ट्रेनिंग के हिस्से के रूप में लुईस अपनी डिग्री के हिसाब से डिजायन किए गए रिजर्व अधिकारी मॉड्यूल का अध्ययन करेंगी, जो उन्हें वर्दी को सही ढ़ंग से पहनने से लेकर तनावपूर्ण स्थितियों में दूसरों का नेतृत्व करने तक हर चीज के बारे में निर्देश देगा.


ये भी पढ़ें : 40 मिनट बाद पुलिस को कॉल, क्राइम सीन से छेड़छाड़... कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI के सामने खड़े हैं कई सवाल