लाहौर: पाकिस्तान में लाहौर के सेफ सिटी हेडक्‍वॉर्टर में चल रही पुलिस विभाग की मीटिंग में फिल्मी अंदाज में दो अधिकारी आपस में भिड़ गए. जब एसपी सीनियर अधिकारी से भिड़े तो नाराज सीनियर अधिकारी ने एसपी का ही अरेस्ट वारंट जारी कर दिया. बैठक में लाहौर कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी उमर शेख और अपराध जांच एजेंसी के एसपी असीम इफ्तिखार के बीच बहस हो गई थी.


मध्यस्थता के बाद गिरफ्तारी के आदेश वापस


पाकिस्‍तान के अंग्रेजी अखबार द डॉन के मुताबिक, बहस के बाद कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी उमर शेख ने एसपी असीम इफ्तिखार के खिलाफ 2002 की धारा 155 (C)के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. हालांकि बाद में शेख ने अपने वरिष्ठ सहयोगियों के हस्तक्षेप और मध्यस्थता के बाद गिरफ्तारी के आदेश वापस ले लिए.


सूत्रों के मुताबिक, उमर शेख ने एसपी असीम इफ्तिखार का कॉलर भी पकड़ लिया था. इसके बाद दोंनों अधिकारियों के बीच हाथापाई भी हुई. बताया जा रहा है कि ये बैठक गुजरांवाला में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट और विपक्षी गठबंधन के राजनीतिक दलों की होने वाली रैलियों को लेकर बुलाई गई थी. बैठक में स्थिति तनावपूर्ण बनी रही.


क्यों हुई दोनों अधिकारियों के बीच बहस

दरअअसल कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी उमर शेख एसपी असीम इफ्तिखार के मीटिंग में देरी से आने से नाराज थे. उन्‍होंने कथित तौर पर अपने अन्य सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में एसपी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की. जिसके बाद एसपी असीम इफ्तिखार को गुस्सा आ गया और दोनों में बहस हो गई.


यह भी पढ़ें-


संसद में अबतक 22 बार ही बोले हैं मोदी, 48 बार बोलने वाले मनमोहन को कहा था ‘मौन मोहन’


GDP ग्रोथ पर ग्राफ दिखाकर बोले राहुल गांधी- 'पाकिस्तान तक ने भी करोना के कहर को हमसे बेहतर तरीके से संभाला'