पाकिस्तान में होली की धूम पर भड़का 'लाल टोपी' जैद हामिद, जमकर उगला जहर
Lal Topi Zaid Hamid comment on Holi: सोमवार (25 मार्च 2024) को भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश में भी लोगों ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाया. पाकिस्तानी लोगों के इसी खुशी को देखकर लाल टोपी आगबबूला हो गया है.
Lal Topi Zaid Hamid comment on Holi: पाकिस्तान में लाल टोपी नाम से मशहूर राजनीतिक विश्वलेषक जैद हामिद ने होली पर तल्ख बयान दिया है. दरअसल, बीते सोमवार (25 मार्च 2024) को भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश में भी लोगों ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाया. पाकिस्तानी लोगों के इसी खुशी को देखकर हामिद आगबबूला हो गया है. उन्होंने यूनिवर्सिटी के अलावा दूसरी जगहों पर होली खेले जानें को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. उनका कहना है ये होली और बसंत मनाने वाले लोग पाकिस्तानी और मुस्लिम से ज्यादा हिंदू नजर आते हैं. हामिद के मुताबिक पाकिस्तान में होली खेलने वाले लोगों की पहचान की जानी चाहिए.
पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर ने की कड़ी आलोचना
जैद हामिद के इस बयान की हालांकि पाकिस्तान में कड़ी आलोचना हो रही है. वहां कि महिला यूट्यूबर आरजू काजमी ने अपने यूट्यूब शो भेजा फ्राय में हामिद का वीडियो दिखाते हुए सवाल उठाया है. उनका कहना है ये खुद को रक्षा और राजनीति का एक्सपर्ट मानते हैं. लेकिन बातें बिल्कुल जाहिलों जैसी करते हैं.
आरजू काजमी का कहना है अगर पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी या स्कूलों में बच्चे होली और क्रिसमस मना रहे हैं तो इसमें बुरी बात क्या है. हम त्योहारों के प्रति एतराज जताकर क्या दिखाना चाहते हैं. अगर किसी को लगता है होली मनाने से किसी का मजहब बदल जाता है तो इससे ज्यादा बेवकूफी की बात और क्या हो सकती है. मैं खुद कई सालों से होली और क्रिसमस की पार्टी में शामिल हो रही हूं तो क्या मैं मुस्लिम नहीं हूं.
कौन है जैद हामिद?
जैद हामिद पाकिस्तानी धुर दक्षिणपंथी राजनीतिक विश्वलेषक है. वह सोशल मीडिया पर वीडियो भी बनाता रहता है. यही नहीं टीवी चैनलों पर भी वह डिफेंस एक्सपर्ट के रूप में शामिल होता रहता है. हामिद को पाकिस्तानी सेना का कट्टर समर्थक और भारत विरोधी माना जाता है. वह आए दिन भारत को लेकर कुछ न कुछ अनाप सनाप बातें बकता रहता है.
यह भी पढ़ें- रमजान में UAE में 45 भिखारियों को क्यों कर लिया गया गिरफ्तार, वजह हैरान कर देगी