Italy Landslide: इटली (Italy) के इस्चिया द्वीप (Ischia Island) पर शनिवार (26 नवंबर) को भारी बारिश की वजह से हुए लैंडस्लाइड (Landslide) में करीब 8 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्टों और आपातकालीन सेवाओं (Emergency Services) ने कहा कि सुबह के शुरुआती घंटों में कैसामिसिओला टर्मे (Casamiciola Terme) के छोटे से शहर में कीचड़ की एक लहर पहाड़ी से नीचे की तरफ आई और एक घर को अपनी चपेट में ले लिया. साथ ही वहां मौजूद कारों को समुद्र में बहा दिया.
एजीआई समाचार एजेंसी के अनुसार, इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्री और उपप्रधान मंत्री माटेओ साल्विनी ने कहा, "इस्चिया में लैंडस्लाइड से 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है." इससे पहले समाचार रिपोर्टों में कहा गया था कि 13 लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एएनएसए एजेंसी के अनुसार, लापता होने वालों में से एक परिवार में एक पति-पत्नी और एक नवजात बच्चा शामिल था.
लापता लोगों की तलाश जारी
फायर सर्विस ने कहा कि एक घर कीचड़ से भर गया था और एक कार से दो लोगों को बचाया गया. उन्होंने कहा कि करीबी प्रमुख शहर नेपल्स से मदद भेजी जा रही है, लेकिन मौसम की स्थिति की वजह से द्वीप तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. नागरिक सुरक्षा विभाग ने ट्विटर पर कहा, "लापता लोगों की तलाश, निकासी और लोगों को बचाने के लिए हेल्प जारी है."
2017 में भूकंप की चपेट में आया था कैसामिसिओला टर्मे
स्थानीय अधिकारियों (Local Authorities) ने इस्चिया (Ischia) के निवासियों को अंदर रहने के लिए कहा है ताकि बचाव अभियान में बाधा न आए. इस्चिया के दफ्तर ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी हालात पर करीब से नजर रख रही हैं. बयान (Statement) में कहा गया है कि खराब मौसम होने की वजह से राहत-बचाव कार्य करने में थोड़ा मुश्किल हो रही है. बता दें कि इससे पहले कैसामिसिओला टर्मे (Casamiciola Terme) साल 2017 में भूकंप की चपेट में आया था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी.