पेशावर: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में पिछले एक सप्ताह से जारी तूफानी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से 30 लोगों की मौत हो गई, 38 अन्य घायल हो गए और 100 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.


खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात, बुनेर, शांगला, ऊपरी कोहिस्तान और चित्राल जिलों में भारी बारिश के कारण बड़ी तबाही हुई है. प्रभावित क्षेत्रों में बंद सड़कों को यातायात के लिए खोला जा रहा है और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. बारिश से प्रभावित जिलों में सहायता सामग्री भेजी गई है.


प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में बाढ़ से 30 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए. बाढ़ के कारण सौ से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए.