RIO DE JANEIRO में भूस्खलन, बाढ़ के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत
Rio de Janeiro: रूस की यात्रा पर गए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने ट्वीट किया कि उन्होंने अपने मंत्रियों को बारिश के कारण प्रभावित हुए लोगों की तत्काल मदद करने के निर्देश दिए हैं.
![RIO DE JANEIRO में भूस्खलन, बाढ़ के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत Landslides floods kill at least 18 in Rio de Janeiro RIO DE JANEIRO में भूस्खलन, बाढ़ के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/e0edee3b73225000b1a008ca6ae5e2a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flood In Rio de Janeiro: ब्राजील में रियो डी जिनेरियो के पर्वतीय क्षेत्र में अत्यंत भारी बारिश के बाद हुये भूस्खलन और बाढ़ के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है. जिम्मेदार अधिकारियों ने मंगलवार देर रात यह जानकारी दी है. भूस्खलन के कारण मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि बचाव दल पेट्रोपोलिस क्षेत्र के प्रभावित इलाके में पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं.
2011 में भी बारिश ने मचाई थी तबाही
इस क्षेत्र में 2011 में भारी बारिश के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. रियो राज्य के दमकल विभाग ने एक बयान में बताया कि 180 सैन्यकर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं. विभाग ने बताया कि इलाके में दिन में तीन घंटे के भीतर 25.8 सेंटीमीटर बारिश हुई, जो इससे पहले के 30 दिन में हुई बारिश के बराबर है.
रूस की यात्रा पर हैं देश के राष्ट्रपति
रूस की यात्रा पर गए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने ट्वीट किया कि उन्होंने अपने मंत्रियों को बारिश के कारण प्रभावित हुए लोगों की तत्काल मदद करने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि इस समय ब्राजील के राष्ट्रपति रूस की यात्रा पर हैं.
वहीं रूस इस समय पश्चिमी देशों के साथ यूक्रेन के कारण टकराव की स्थिति में है. हालांकि इस बीच राहत भरी खबर यह है कि रूस ने यूक्रेन से अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरु कर दिया है. इस खबर के साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच करीब 2 महीने से चल रहे तनाव के बीच यह राहत भरी खबर है.
रूस ने की सैन्य अभ्यास खत्म करने की घोषणा
रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने क्रीमिया में अपने सैन्य अभ्यास की समाप्ति की घोषणा कर दी है. इसके बाद से सेना के जवान पीछे हटने लगे हैं. बता दें कि दोनों देशों के बीच काफी लंबे समय से युद्ध की स्थिति बनी हुई है.
Ukraine Crisis: रूस ने न गोली चलाई न सैनिक भेजे, फिर भी यूक्रेन में मच गई अफरातफरी
Ukraine Crisis: क्या टल सकता है संकट? रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिया बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)