अमेरिका में मौत का आकड़ा एक लाख के पार पहुंचने को है लेकिन लोगों के मन में मौत का खौफ नहीं है और मौका मिलते हैं मौज मस्ती के लिए निकल पड़े हैं. ‘मेमोरियल डे वीकेंड’ मनाने के लिए सैकड़ों अमरीकी नागरिक अपने घरों से निकल आए और कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बनाई गईं गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा दी. सैकड़ों लोग समुद्र तट और झीलों के किनारे पार्टियां करते देखे गए.
मई के आखिरी सोमवार को अमरीका में ‘मेमोरियल डे’ मनाया जाता है, इस दिन अमरीका में छुट्टी रहती है. यह एक वार्षिक आयोजन है और लोग इस दिन समुद्र तटों पर जमा होकर अमरीकी सेना में सेवा कर चुके लोगों को याद करते हैं. इसे अमरीका में अनौपचारिक तौर पर गर्मियों की शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
फ़्लोरिडा के डेटोना बीच पर एक अनाधिकृत पार्टी के लिए जमा हुए सैकड़ों लोगों की भीड़ को स्थानीय पुलिस को तितर-बितर करना पड़ा. मिसोरी में कुछ बार और रेस्त्रांओं में जमा भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम-कायदे तोड़ते हुए पाया गया.
जहां लोग भीड़ लगाकर इकट्ठे हुए वहां रेस्त्रां की दीवारों पर बड़े-बड़े बैनर भी लगाए गए. इन बैनर में लोगों को आपस में छह फीट की दूरी बनाने रखने की बात कही गई. अमेरिकी सरकार ने भी लोगों से छह फीट दूर रहकर इस मौके को मनाने के निर्देश दिए लेकिन इसपर अमल नहीं हो रहा है.
व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस टास्क फोर्स से जुड़े डेबोरा बिर्क्स ने कहा, ''आप जब मेमोरियल डे वीकेंड मनाने बाहर जाएं तो छह फीट की दूरी जरूर बनाए रखें. अगर छह फीट की सामाजिक दूरी नहीं बन पा रही तो आपको अपने पास मास्क जरूर रखना चाहिए.''
ये भी पढ़ें-
कोरोना संकट: अमेरिका में अब मौत का खौफ नहीं? मेमोरियल डे मनाने सैकड़ों नागरिक घरों से निकले बाहर
एबीपी न्यूज़
Updated at:
26 May 2020 09:33 AM (IST)
फ़्लोरिडा के डेटोना बीच पर एक अनाधिकृत पार्टी के लिए जमा हुए सैकड़ों लोगों की भीड़ को स्थानीय पुलिस को तितर-बितर करना पड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -