Larry King Death: मशहूर अमेरिकी टेलीविजन होस्ट लैरी किंग का 87 साल की उम्र में निधन, कुछ दिनों पहले पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
रेडियो और टेलीविजन पर 60 साल से भी ज्यादा समय तक सक्रिय रहने वाले लैरी किंग ने सीएनएन के मशहूर शो “Larry King Live,” को 25 सालों तक होस्ट किया.
![Larry King Death: मशहूर अमेरिकी टेलीविजन होस्ट लैरी किंग का 87 साल की उम्र में निधन, कुछ दिनों पहले पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव Larry King Death US talk show host dies weeks after testing positive for COVID-19 Larry King Death: मशहूर अमेरिकी टेलीविजन होस्ट लैरी किंग का 87 साल की उम्र में निधन, कुछ दिनों पहले पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/24005120/larry-king.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका के मशहूर टेलीविजन होस्ट लैरी किंग (Larry King ) का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. ओरा (ORA) मीडिया ने किंग के ट्वटीर हैंडल पर ट्वीट कर उनके निधन की सूचना दी है.
ट्वीट में जानकारी दी गई है कि किंग की मृत्यु लॉस एंजिल्स के सीडर्स सिनाई मेडिकल सेंटर में हुई. ओरा मीडिया की तरफ उनके निधन के कारण के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. बता दे लैरी किंग ओरा मीडिया के सह संस्थापक थे.
— Larry King (@kingsthings) January 23, 2021
लैरी किंग कुछ दिनों पहले ही वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिनके बाद इलाज के लिए उन्हें लॉस एंजिल्स के सीडर-सिनाई अस्पताल में भर्ती किया गया था.
लंबे समय से बीमार चल रहे थे लैरी किंग खबरों के अनुसार लैरी किंग बीते काफी लंबे समय से लैरी बहुत सारे स्वास्थ्य संबंधी बिमारियों से लड़ रहे थे. हाल के दशकों में दिल के दौरे, डायबटीज और फेफड़ों के कैंसर जैसे गंभीर रोगों से वह जूझ रहे थे.
पीबॉडी पुरस्कार से किया गया है सम्मानित लैरी किंग अमेरिका के सबसे प्रमुख होस्ट में से एक थे. उन्होंने कई राष्ट्रपतियों के इंटरव्यू समेत कई बड़ी हस्तियों के इंटरव्यू लिए. लैरी किंग को उनके काम के लिए Peabody पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था.
रेडियो और टेलीविजन पर 60 साल से भी ज्यादा समय तक सक्रिय रहने वाले लैरी किंग ने सीएनएन के मशहूर शो “Larry King Live,” को 25 सालों तक होस्ट किया.
लैरी एक यूरोपीय प्रवासी माता-पिता की संतान थे. वह ब्रुकलिन में पले बढ़े और कभी कॉलेज नहीं गए. किंग ने 1950 और 60 के दशक में फ्लोरिडा में एक स्थानीय रेडियो साक्षात्कारकर्ता और स्पोर्ट्सकास्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.
1978 में शुरू हुए एक रेडिया कॉल इन शो के साथ उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी. 1985 से 2010 तक उन्होंने CNN के सबसे अधिक रेटिंग वाले, सबसे लंबे समय तक चलने वाले कार्यक्रम Larry King Live को होस्ट किया. इस शो की लोकप्रियता सिर्फ अमेरिका तक ही सीमित नहीं बल्कि दुनिया भर में इसे देखा जाता था.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)