एक्सप्लोरर
Advertisement
LIVE UPDATE: लास वेगस में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर हुई 58, घायलों की संख्या-515
यह आतंकी हमला है या नहीं इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. मौके पर मौजूद पुलिस जांच में जुटी है. जिस दौरान हमला हुआ वहां जोर जोर से संगीत बज रहा था इसलिए तुरंत कुछ समझ नहीं आया.
लास वेगस: अमेरिका के लास वेगस में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान की गई गोलीबारी में 58 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 500 से ज्यादा जख्मी हुए हैं. एक हमलावर को मार गिराया गया है. य़ह गोलीबारी मांडले बे कसीनो के पास हुई है.
मौके पर मौजूद पुलिस जांच में जुटी है. जिस दौरान हमला हुआ वहां जोर जोर से संगीत बज रहा था इसलिए तुरंत कुछ समझ नहीं आया.
LIVE UPDATE
- लास वेगस में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर हुई 58, घायलो की संख्या-515
- अमेरिका के लास वेगस के कसीनो में म्यूजिक कन्सर्ट के दौरान फायरिंग में मरने वालों की संख्या हुई 50
- गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 20 पहुंची, जख्मियों की संख्या 100 के पार है
- घायलों का आस पास के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कुछ घायलों की स्थिति बेहद गंभीर बतायी जा रही है.
- लास वेगस पुलिस की ओर से कहा गया है कि अब और ज्यादा हमलावरों के होने की संभावना नहीं है.
- जानकारी के मुताबिक मांडले बे कसीनो के कसीनो के बाहर ही म्यूजिक कंसर्ट चल रहा था. पास के होटल की 32वीं मंजिल से एक हमलावर ने फायरिंग करना शुरू किया जाए. इस गोलीबारी में एक सुरक्षा गार्ड मारा गया. इसके बाद नीचे कंसर्ट की जगह पर मौजूद दो हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद अफरातफरी मच गयी.
- पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है. जिस तरह से गोलरीबार की गयी है उसे लेकर आशंका जतायी जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. एक गैर सरकारी एजेंसी ने घायलों की संख्या 70 तक बतायी है.
MORE: Footage with sound of gunshots from music concert at Las Vegas Casino pic.twitter.com/OzipH0miLJ https://t.co/t6xNFowtK0 #MandalayBay
— RT (@RT_com) October 2, 2017
- जिस वक्त हमला हुआ मंच पर स्थानीय कलाकार जैसन एडलेन परफॉर्म कर रहे थे. एक चश्मदीद के मुताबिक उसने सैकड़ों की तादात में गोलियों की आवाज सुनी. मौके पर मौजूद लोग गोलियों और पटाखों की आवाज में कंफ्यूज़ हो गए. एक अन्य चश्मदीद के
- लास वेगस पुलिस की ओर से कहा गया है कि गोलीबारी की घटना की जांच जारी है. पुलिस ने लोगों से घटना स्थल से दूर रहने की सलाह दी है. पुलिस ने ऐतिहातन पुरे इलाके को सील कर दिया है. आस पास के सभी ऑफिस, क्लब बंद करवा दिए गए हैं.
- माना जा रहा है कि हमलावरों ने विशेष तौर पर रविवार रात का समय चुना. रविवार की वजह से हमले वाली जगह पर भीड़ अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा थी. हमलावरों ने जानबूझ कर ये समय चुना.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement