China Laser Weapon Attack: जासूसी गुब्बारे (Spy Balloons) भेजकर अमेरिका के निशाने पर आए चीन (China) की हरकतें थम नहीं रहीं. अब चीन ने अमेरिकी नौसैनिक अड्डों से लैस फिलीपीन्स के तटरक्षक जहाज पर शातिराना तरीके से हमला किया है. चाइनीज नेवी ने विवादित दक्षिण चीन सागर में फिलीपीन्स के एक तटरक्षक जहाज पर लेजर गन (Laser Weapon) से निशाना लगाया. फिलीपीन्स के कोस्टगार्ड्स की ओर से यह दावा किया गया है.
फिलीपीन्स कोस्टगार्ड्स के मुताबिक, चाइनीज नेवी ने ‘सैन्य-ग्रेड लेजर लाइट’ के साथ उन पर 2 बार हमला किया. इस हमले में फिलीपीन्स के जहाज के चालक दल के सदस्यों में से कुछ सदस्यों को कुछ समय के लिए कुछ भी दिखना बंद हो गया. इस घटना के चलते वहां अफरा-तफरी मच गई. फिलीपीन्स कोस्टगार्ड्स ने सोमवार को इस बारे में सूचना दी और चाइनीज शिप से किए गए लेजर अटैक को मनीला के संप्रभु अधिकारों का उल्लंघन करार दिया.
"उकसावे वाली कार्रवाई न करे चीनी सेना"
फिलीपींस की ओर से कहा गया है कि चीन को अपनी सेना पर लगाम लगानी चाहिए ताकि वे कोई "उकसावे वाली कार्रवाई" न करें. फिलीपीन कोस्ट गार्ड (पीसीजी) ने कहा कि उसका पोत 6 फरवरी को विवादित जलमार्ग में एक एटोल पर तैनात सैनिकों को भोजन और आपूर्ति पहुंचाने के लिए एक नेवी मिशन की सहायता कर रहा था, तभी एक चीनी तट रक्षक जहाज ने "मिलिट्री-ग्रेड लेजर" से निशाना साधा. इससे फिलीपींस के शिप पर क्रू-मेंबर्स की आंखें चौंधिया गईं और उन्हें काफी देर तक कुछ नहीं दिखा.
साउथ चाइना सी में बढ़ीं हरकतें
गौरतलब हो कि चीन का साउथ चाइना-सी के आस-पास ज्यादातर देशों के साथ विवाद है. इन देशों में फिलीपीन्स प्रमुख है, जो सैकड़ों छोटे-बड़े टापुओं पर बसा द्वीपीय देश है. फिलीपीन्स के अलावा भी कई और देश हैं, जिनके साथ चीन का सीमा विवाद चल रहा है. चीन उन पर अपनी धौंस जमाता रहता है. वहीं, अमेरिका उन देशों को सैन्य मदद देता रहा है. ऐसे में इस पावर-गेम का सेंटर अमेरिका और चीन ही हैं.
यह भी पढ़ें: 'आसमान में हमारे ऊपर उड़ी रहस्यमयी चीज...', कई देशों में जासूसी गुब्बारे भेजकर निशाने पर आए चीन ने किया अब यह दावा