Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उनकी पार्टी को छोड़ चुके उनके करीबी नेताओं ने अलग राजनीतिक दल बनाने का ऐलान किया है. इस बात जानकारी कारोबारी और इमरान खान के पुराने दोस्त जहांगीर खान तरीन ने गुरुवार (08 जून) लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. 


डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान को झटका देते हुए सैकड़ों असंतुष्ट नेताओं ने अक्टूबर में होने वाले आम चुनाव लड़ने के लिए गुरुवार को एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू की. इमरान से अलग हुए नेताओं की पार्टी को पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना का समर्थन प्राप्त है. ख़ास बात यह है कि इमरान खान के पुराने दोस्त जहांगीर खान तरीन नेताओं के इस समूह का नेतृत्व कर रहे हैं. 


नई पार्टी इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान


गौरतलब है कि सैड़कों पीटीआई नेताओं ने 9 मई को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में ये सभी नेता अब इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी की सदस्या ग्रहण करेंगे. दरअसल, पाकिस्तान की राजनीति में इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी अपना आगाज करने जा रही है और देश में होने वाले आगामी आम चुनाव में हिस्सा लेगी. 


प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया ऐलान 


जहांगीर खान तरीन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 'हम एक नई राजनीतिक पार्टी ( इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी) की नींव रख रहे हैं. देश को इस दलदल से बाहर निकालने के लिए संयुक्त प्रयास करने के लिए हम एक मंच पर इकट्ठे हुए हैं, इस दौरान अलीम खान, इमरान इस्माइल सहित अन्य पीटीआई नेता मौजूद रहे. 


बता दें कि तरीन एक समय में इमरान खान के बेहद करीबी हुआ करते थे. उन्होंने 2018 में इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के गठन में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी लेकिन पीटीआई के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान ही उनपर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हो गया, जिसके बाद वह इमरान खान से अलग हो गए थे. अब देखना यह होगा कि आधिकारिक तौर पर कौन से नेता इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी का हिस्सा होते हैं. 


ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: बांध टूटने के बाद आई बाढ़ का दौरा करने पहुंचे ज़ेलेंस्की, बनाया आगे के लिए खास प्लान