Russia Ukraine War: यूरोप के चार देशों के नेताओं का यूक्रेन दौरा, फ्रांस के राष्ट्रपति बोले- रूसी सेना ने किया ‘नरसंहार’
Russia Ukraine War: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, इतालवी पीएम मारियो द्राघी, रोमानिया के राष्ट्रपति क्लाउस इओहानिस यूक्रेन के प्रति समर्थन जताने के लिए कीव पहुंचे.
Russia Ukraine War: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने गुरुवार को कहा कि कीव के एक उपनगर में रूसी सेना (Russian Army) द्वारा "नरसंहार" (genocide) के बाद युद्ध अपराधों के संकेत हैं. मैंक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, इतालवी पीएम मारियो द्राघी और रोमानिया के राष्ट्रपति क्लाउस इओहानिस के साथ यूक्रेन के इरपिन शहर में बात कर रहे थे. मैक्रों ने शहर को तबाह करने वाले हमलों की "बर्बरता" की निंदा की और इरपिन और अन्य कीव (Kyiv) क्षेत्र के शहरों के निवासियों के साहस की प्रशंसा की, जिन्होंने रूसी सेना को राजधानी पर हमला करने से रोका. यूरोप के ये चार नेता यूक्रेन के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए कीव पहुंचे हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय मुताबिक इमैनुएल मैक्रों, ओलाफ स्कोल्ज़ और मारियो द्राघी ने यूक्रेन के अधिकारियों द्वारा मुहैया कराई गई एक विशेष ट्रेन में एकसाथ कीव की यात्रा की. वहीं रोमानिया के राष्ट्रपति एक अलग ट्रेन में पहुंचे और ट्वीट किया, ‘‘यह अवैध रूसी आक्रमण बंद होना चाहिए.’’
जब हवाई हमले का सायरन
यूरोपीय नेता अपने होटल में आगे की यात्रा के लिए तैयारी कर रहे थे, तभी हवाई हमले के सायरन बज उठे और कीव के अधिकारियों ने लोगों से शरण लेने का आग्रह किया. इस तरह के अलर्ट अक्सर सामने आते हैं. होटल से बाहर निकलते ही मैक्रों ने अपने दिल पर हाथ रखते हुए कहा, ‘‘मैं यूक्रेन के लोगों के लिए अपना आदर दिखाना चाहता हूं.
जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने स्कोल्ज़ के हवाले से कहा कि नेता एकजुटता के साथ ही यूक्रेन के लिए वित्तीय और मानवीय मदद और हथियारों की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता भी दिखा रहे हैं.’’
पूर्वी डोनबास क्षेत्र में रूसी सेना आगे बढ़ रही है
इस बीच रूसी सेनाएं (Russian forces) पूर्वी डोनबास क्षेत्र (Donbass region) में धीरे-धीरे यूक्रेनी बलों पर बढ़त हासिल कर रही हैं. दूसरी तरफ यूक्रेन की सेना (Ukrainian Army) पश्चिमी देशों (Western Countries) से अधिक हथियारों (weapons) के लिए अनुरोध कर रही है.
यह भी पढ़ें:
Pervez Musharraf Health: दुबई में परवेज मुशर्रफ की हालत हुई नाजुक, अब स्वदेश लौटने की जताई इच्छा