Hezbollah Leader on Ceasefire with Israel : हिजबुल्लाह नेता नईम कासिम ने दक्षिणी लेबनान से इजरायल की सेना की वापसी के मुद्दे पर कहा कि समय सीमा बीत चुकी है और इसमें अब किसी भी विस्तार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एक रिकॉर्डेड टेलीविजन संबोधन में हिज्बुल्लाह नेता नईम कासिम ने कहा, “इजरायल की वापसी के लिए तय अवधि के बाद क्या होगा? इजरायल को वापस लौटना ही होगा क्योंकि युद्ध विराम समझौते के 60 दिन पूरे हो चुके हैं. अब हम एक पल या एक दिन के लिए विस्तार की किसी भी दलील को स्वीकार नहीं करते हैं.”
वहीं, इजरायल ने शुक्रवार (24 जनवरी) को कहा कि उसकी सेना की वापसी लेबनानी समूह के साथ संघर्ष विराम समझौते में निर्धारित 60 दिन की अवधि से अधिक समय में होगी. दरअसल, इजरायल ने आरोप लगाया कि युद्ध विराम समझौते की शर्तों को लेबनानी राज्य ने पूरी तरह से लागू नहीं किया है. इसमें अभी भी बाधाएं आ रहीं हैं.
अमेरिका ने युद्ध विराम की समयसीमा में विस्तार का किया ऐलान
वहीं, अमेरिका ने रविवार (26 जनवरी, 2025) को कहा कि लेबनान और इजराइल के बीच समझौता 18 फरवरी, 2025 (मंगलवार) तक प्रभावी रहेगा, जो पहले से तय 26 जनवरी की समय सीमा का विस्तार है. इसके बाद हिज्बुल्लाह नेता नईम कासिम ने एक और भाषण दिया. जिसमें उसने कहा कि समूह को जानकारी मिली है कि राजधानी वाशिंगटन ने शुरू में लेबनानी अधिकारियों के समक्ष युद्ध विराम समझौते को 28 फरवरी, 2025 तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने सिरे से अस्वीकार कर दिया.
लेबनान की कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने दिया बयान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने अमेरिकी राजदूत लिसा जॉनसन के साथ बैठक के दौरान कहा कि देश ने 18 फरवरी, 2025 तक इजरायल के साथ संघर्ष विराम समझौते का पालन करना स्वीकार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः गाजा को करना है 'खाली', ट्रंप ने दोहराया, कहा- बेहतर होगा वो ऐसे क्षेत्र में रहें जहां न हो हिंसा