Lebanon Pager Blast: लेबनान में बीते दिनों पेजर्स और वॉकी-टॉकी में हुए ब्लास्ट के बाद पनपे विवाद के बाद मध्य-पूर्व में दुनिया भर की नजरें टिकी हैं. पेजर्स और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट में कम से कम 14 लोग मारे गए. लेबनान में सक्रिय हिज्बुल्लाह ने इस ब्लास्ट के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है और बदला लेने की कसम खाई है. हालांकि इजरायल ने आधिकारिक तौर से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है.
अमेरिकी समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉकी-टॉकी की बैटरियां पर अत्यधिक विस्फोटक PETN लगा हुआ था. एक लेबनानी सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया कि विस्फोटक पदार्थ को बैटरी पैक में जिस तरह से रखा गया था, उससे इसका पता लगाना बेहद मुश्किल हो गया था. PETN या पेंटाएरिथ्रिटोल टेट्रानाइट्रेट, एक अत्यधिक शक्तिशाली विस्फोटक पदार्थ है. यह झटके और गर्मी के प्रति संवेदनशील है, जिससे जानबूझकर ट्रिगर किए जाने पर विस्फोट होने का खतरा होता है.
हिज्बुल्लाह ने किया एलान-ए-जंग
गुरुवार, 19 सितंबर को हिज्बुल्लाह के प्रमुख नसरल्लाह ने इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. नसरल्लाह ने बताया कि पेजर्स और वॉकी टॉकी हमलों के पीछे इजरायली सेना का हाथ था. शुक्रवार, 20 सिंतबर को इजरायल और हिज्बुल्लाह ने एक दूसरे पर बमबारी की है. इजरायल की सेना ने कहा है कि उसकी वायु सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर टार्गेट्ड स्ट्राइक किए हैं. आईडीएफ ने एक बयान में कहा, "लेबनान की ओर से उत्तरी इसराइल पर 140 रॉकेट दागे गए हैं. एयर डिफेंस सिस्टम ने 120 रॉकेटों को नष्ट कर दिया है."
आईडीएफ ने कहा है, "एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह की ओर से प्रयोग की जा रही कई सैन्य इमारतों पर हमले किए हैं."
ये भी पढ़ें:
रूसी नेता ने एलन मस्क की बढ़ा दी मुश्किलें, टेस्ला साइबरट्रक को लेकर किया ये खुलासा