Lebanon Pager Explosion Latest News: पहले पेजर में ब्लास्ट, फिर वॉकी-टॉकी और सोलर पैनल सिस्टम में हुए ब्लास्ट के बाद से लेबनान खौफ में है. इस तरह के ब्लास्ट से अब तक कुल 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4500 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.


हिज्बुल्लाह ने इन हमलों का ठीकरा इजरायल पर फोड़ा है. हालांकि इजरायल ने इन विस्फोट को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि इन सबके पीछे उसी का हाथ है. यही नहीं, कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायल ने इन विस्फोटों की स्क्रिप्ट 2022 में ही लिख ली थी.


सामने आया इजरायल का हंगरी कनेक्शन!  


न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लेबनान और सीरिया में पेजर से लेकर वॉकी-टॉकी और सोलर पैनल में हुए ब्लास्ट के पीछे इजरायल का हाथ है. इजरायल के कुछ पूर्व रक्षा और खुफिया अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि इजरायल को इस बात का भरोसा था कि हिज्बुल्लाह मोबाइल की जगह पेजर यूज करेगा. इजरायल पर शक इसलिए भी गहराता है क्योंकि लेबनान में जिन पेजर और वॉकी-टॉकी में धमाके हुए हैं, उन्हें हंगरी की एक ही कंपनी ने बनाया और फिर हिज्बुल्लाह को दिया था.


 हिज्बुल्लाह चीफ के एक बयान के बाद शुरू हुआ प्लान पर काम


न्यूयार्क टाइम्स की इस रिपोर्ट में इजरायल के पूर्व रक्षा और खुफिया अधिकारियों का भी जिक्र किया गया है. हालांकि इन लोगों ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया है कि इस ऑपरेशन को इजरायल ने ही अंजाम दिया था और इसकी पटकथा कुछ साल पहले लिखी गई थी. हिज्बुल्लाह चीफ नसरुल्लाह लंबे समय से हिज्बुल्लाह लड़ाकों को सेलफोन या इंटरनेट कॉलिंग के बजाए पेजर और वॉकी टॉकी के इस्तेमाल पर जोर दे रहा है. उन्होंने सबसे पहले 2022 में सार्वजनिक तौर पर पेजर के इस्तेमाल की बात कही थी और इसी बयान के बाद इजरायल ने ऑपरेशन लेबनान का खाका तैयार कर लिया था.


इजरायल ने 2022 में खड़ी कर दी थी शेल कंपनी


इजरायल की खुफिया एजंसी मोसाद ने ऑपरेशन लेबनान को अंजाम देने के लिए हंगरी के बुडापेस्ट में 2022 में 2-3 शेल कंपनियां बनाईं. इसमें से एक कंपनी का नाम BAC Consulting KFT रखा गया. इसी कंपनी ने बाद में ताइवान की Gold Apollo कंपनी से साझेदारी की. इसके बाद ताइवानी कंपनी के साथ मिलकर पेजर और वॉकी टॉकी बनाना शुरू किया. इसके बाद इस कंपनी का प्रचार इंटरनेशनल पेजर उत्पादक के रूप में किया गया. वैसे तो यह कंपनी भरोसा बनाने के लिए आम ऑर्डर भी डिलिवर करती थी, लेकिन पूरा फोकस हिज्बुल्लाह और उनके पेजर के ऑर्डर पर रखा गया था.


विस्फोटक PETN से लैस बैटरी डालते थे पेजर के अंदर 


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह कंपनी विस्फोटक PETN से लैस बैटरी तैयार कर उसे पेजर के अंदर फिट करती थी. इन पेजर्स को मई 2022 में सबसे पहले लेबनान भेजा गया. हालांकि, उस समय लेबनान भेजे जाने वाले पेजर्स की संख्या कम थी लेकिन हिज्बुल्लाह लड़ाकों पर इजरायली सेना के हमले बढ़ने के बाद हिज्बुल्लाह चीफ नसरुल्लाह ने पेजर यूज करने पर जोर दिया तब पेजर्स का उत्पादन बढ़ाया गया.


 सही मौका देखकर इजरायल ने ऑपरेशन को दिया अंजाम


रिपोर्ट में बताया गया कि हिज्बुल्लाह बेशक इन पेजर्स और वॉकी-टॉकी को सुरक्षा का उपकरण मानता था, लेकिन इजरायल के खुफिया अधिकारी इनको BUTTON कहते थे, जिन्हें सही समय पर दबाकर ऑपरेशन को अंजाम देना था. इस हफ्ते इजरायल ने अपने हिसाब से सही समय चुनकर ऑपरेशन को अंजाम देना शुरू कर दिया.


ये भी पढ़ें


कश्मीर चुनाव के बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का भड़काऊ बयान, कहा- ' 370 पर अब्दुल्ला-कांग्रेस गठबंधन PAK के साथ'