दुनिया ने फिर सुनी एक नए युद्ध की आहट, गाजा के बाद अब इन देशों के बीच हो सकती है जंग
Lebanon PM Warning: लेबनान की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने दक्षिणी लेबनान में कुछ इलाकों में हुए इजरायली हमले के बाद एक नया युद्ध शुरू होने की चेतावनी दी है.

Israel attack in South Lebanon: दुनिया ने फिर से एक नए युद्ध की आहट सुनी है. गाजा पट्टी में आतंकी संगठन हमास के साथ सीजफायर टूटने के बाद अब इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हमला किया है. इजरायल रक्षा बल (IDF) ने शनिवार (22 मार्च) को दक्षिणी लेबनान के इलाके में आर्टिलरी और एयरस्ट्राइक की है. जिसके बाद अब लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने देश के नए युद्ध में फंसने को लेकर चेतावनी दी है.
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान की ओर से एक बयान जारी किया गया है. इस बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने देश की दक्षिणी सीमा पर एक नए मिलिट्री ऑपरेशन होने पर चेतावनी दी है. क्योंकि इस ऑपरेशन के कारण देश के एक युद्ध में फंसने का खतरा है. इससे लेबनान और लेबनानी लोगों के लिए खतरा हो सकता है.”
इजरायल ने 3 रॉकेट हमलों को रोका
वहीं, इजरायल ने आज यानी शनिवार (22 मार्च) को कहा कि उसने एक सीमा के दूसरी तरफ से दागे गए रॉकेट इंटरसेप्ट कर लिया था और उन्हें रोक दिया. इजरायली सेना ने बताया कि कुल 3 रॉकेट सीमा पार लेबनान के एक जिले से लॉन्च किया गया था.
हालांकि, दक्षिणी लेबनान में शनिवार (22 मार्च) को दोनों पक्षों के बीच हुआ यह हमला इजरायल और गाजा के बीच सीजफायर समझौता के टूटने के बाद हुआ है. जहां इजरायल की सेना और हिजबुल्लाह के सहयोगी आतंकीबा संगठन हमास के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है.
इजरायली हमलों में लेबनान के शहर में तबाही
लेबनान की स्टेट न्यूज एजेंसी ने कहा, “इजरायल रक्षा बलों ने शनिवार (22 मार्च) को दक्षिणी लेबनान के 2 शहरों में आर्टिलरी फायरिंग की, वहीं, सीमा के नजदीक के 3 अन्य शहरों में इजरायली सेना ने एयरस्ट्राइक कर दी. वहीं, इजरायल की सेना ने चेतावनी दी कि है कि वह शनिवार की सुबह में किए गए हमले का कड़ा जवाब देगी.
लेबनानी प्रधानमंत्री ने दी चेतावनी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनानी प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने देश के दक्षिणी हिस्से में सैन्य कार्रवाई के फिर से शुरू होने पर चेतावनी दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
