Big Lottery: अबू धाबी में रहने वाली केरल की महिला का लगा जैकपॉट, लॉटरी में जीते 44 करोड़ रुपए
Kerala Woman Wins Lottery: अबू धाबी में बड़ी लॉटरी जीतने वाली महिला लीना जलाल (Leena Jalal) ने बताया कि वो जीत की राशि को 10 अन्य लोगों के साथ शेयर करेगी. साथ ही जीत की राशि का एक हिस्सा दान करेंगी.
![Big Lottery: अबू धाबी में रहने वाली केरल की महिला का लगा जैकपॉट, लॉटरी में जीते 44 करोड़ रुपए Leena Jalal Kerala woman living in Abu Dhabi wins big Ticket lottery draw worth 44.crore Big Lottery: अबू धाबी में रहने वाली केरल की महिला का लगा जैकपॉट, लॉटरी में जीते 44 करोड़ रुपए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/05/e208b6f22ee7601f2450e88166af00c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Leena Jalal Wins Big Lottery: अबू धाबी में रहने वाली एक भारतीय प्रवासी महिला की बड़ी लॉटरी लगी है. केरल की महिला (Kerala Woman) ने अबू धाबी (Abu Dhabi) में 44.75 करोड़ रुपये की बड़ी लॉटरी जीती है. महिला का नाम लीना जलाल (Leena Jalal) है. भारतीय प्रवासी लीना जलाल ने बिग टिकट लॉटरी ( Big Ticket Lottery) में 44.75 करोड़ रुपये जीते. जानकारी के मुताबिक महिला लीना जलाल एक ह्यूमन रिसोर्स प्रोफेशनल हैं जो अबू धाबी में रहकर काम करती है. बड़ी लॉटरी जीतने वाली महिला लीना जलाल ने बताया कि वो जीत की राशि को 10 अन्य लोगों के साथ साझा करेगी. साथ ही जीत की राशि का एक हिस्सा डोनेट भी करेंगी.
केरल की महिला ने अबू धाबी में जीते 44 करोड़
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अबू धाबी (Abu Dhabi) में रहने वाली भारतीय प्रवासी महिला ने बिग टिकट अबू धाबी वीकली ड्रॉ में 44.75 करोड़ रुपये की बड़ी राशि जीती है. 3 फरवरी को हुए ड्रॉ में 'टेरिफिक 22 मिलियन सीरीज 236' में लीना जलाल का टिकट नंबर 144387 चुना गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक जलाल ह्यूमन रिसोर्स पेशेवर हैं और अबू धाबी में नौकरी करती हैं. महिला ने बताया कि वह दस अन्य लोगों के साथ टिकट में जीती गई राशि साझा करेगी और कुछ राशि दान में देने की योजना बना रही हैं.
केरल के एक और शख्स रातों रात बना करोड़पति
बताया जा रहा है कि उस वक्त लॉटरी जीतने वाली वो अकेली भाग्यशाली भारतीय प्रवासी नहीं थी. केरल के एक अन्य प्रवासी सुरिफ सुरू ने सीरीज 236 में अपना टिकट चुने जाने के बाद एक बड़ी राशि जीती है. केरल के मल्लापुरम जिले से ताल्लुक रखने वाले सुरू ने कहा कि वह लॉटरी राशि को 29 लोगों के साथ शेयर करेंगे. साथ ही कुछ हिस्सा कुछ गरीब दोस्तों की मदद के लिए भी देंगे. पिछले साल दुबई में ड्राइवर की नौकरी करने वाले केरल के ही एक शख्स ने संयुक्त अरब अमीरात में एक ड्रॉ में करीब 40 करोड़ रुपए जीता था.
ये भी पढ़ें-
Britain की महारानी का बड़ा एलान, 'Charles के किंग बनने पर क्वीन होंगी Camilla
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन हुए कोरोना संक्रमित, ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)