Guinness World Record Of Skateboard: दुनिया में कई सारे एक्शन स्पोर्ट है. स्केटबोर्डिंग भी एक तरह की एक्शन स्पोर्ट है. ये सबसे पहले अमेरिका में खेला गया था. ये युवा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. वहीं आज के समय में ये पूरी दुनिया में भी प्रचलित है.
आज के समय में स्केटबोर्ड से कई तरह के ट्रिक्स किए जाते हैं. ये एक कला के रूप में पहचाना जाता है. वहीं कई लोग इसे विदेशों में ट्रांसपोर्ट की तरह पास के स्कूल या कॉलेज ले जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इस खेल में माहिर लोग स्केटबोर्ड पर जोखिम भरें करतब दिखाते हैं.
चैंपियन स्केटबोर्डर लेटिसिया बुफोनी
ब्राजील (Brazil) के साओ पाउलों की रहने वाली 29 साल की चैंपियन स्केटबोर्डर लेटिसिया बुफोनी (Leticia Bufoni) ने एक रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, वो अभी अमेरिका के दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में रहती है. उसने हाल ही में 9 हजार फीट की अधिक ऊंचाई से C-130 हरक्यूलिस प्लेन से छलांग लगाया है.
छलांग लगाने वक्त उन्होंने स्केटबोर्ड पीस का करतब दिखाया. इस तरह करके उन्होंने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में दर्ज करा लिया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार उन्होंने उड़ते हुए प्लेन से सबसे अधिक ऊंचाई से स्केटबोर्ड करतब दिखाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
पहले से दर्ज है कई रिकॉर्ड
स्केटबोर्डर लेटिसिया बुफोनी C-130 हरक्यूलिस पर सवार हुई. इस प्लेन का इस्तेमाल फास्ट एंड फ्यूरियस मूवी में किया जा चुका है. लेटिसिया बुफोनी ने छलांग लगाने के वक्त करीब 20 पाउंड (9.1 किग्रा) वजन का पैराशूट और स्केटबोर्ड ले रखा था. उसने कूदने के पहले स्केटबॉर्ड से स्लाइड किया. वहीं लेटिसिया के नाम पहले से ही एक्स गेम्स (महिला) श्रेणी में सबसे अधिक 5 स्केटबोर्ड स्ट्रीट गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी है.
इसकी वजह से उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. उन्होंने विंटर गेमों के दौरान 12 मेडल जीता है. उनका जुनून, अनुशासन और प्रभावशाली प्रतिभा उन्हें स्केटबोर्डिंग में सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक बनाता है.