US Shooting: 2023 में गोलीबारी की इन घटनाओं ने अमेरिका को दहलाकर रख दिया, देखें लिस्ट
US Gun Violence: बुधवार को अमेरिका के मेन राज्य के ल्यूइस्टन शहर में हुई गोलीबारी में कुल 22 लोग मारे गए, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं. जिनमें कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
![US Shooting: 2023 में गोलीबारी की इन घटनाओं ने अमेरिका को दहलाकर रख दिया, देखें लिस्ट Lewiston Maine US mass shooting List Of Some Mass Shootings In Us 2023 US Shooting: 2023 में गोलीबारी की इन घटनाओं ने अमेरिका को दहलाकर रख दिया, देखें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/26/3c40532e05188e5de5f0fe964c3611811698323125441653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार (25 अक्टूबर) को मेन राज्य के ल्यूइस्टन शहर में हुई गोलीबारी में कुल 22 लोग मारे गए, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं. जिनमें कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना को अंजाम देने वाला शख्स फरार है. पुलिस के मुताबिक, वह मानसिक रूप से बीमार है. साथ ही उसके पास एक बंदूक है, जिससे उसने बुधवार को अंधाधुंध फायरिंग की.
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में हुई ताजा गोलीबारी इस साल की 36वीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह की घटनाओं में इस साल कुल 188 लोगों ने जानें गंवाईं. रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने वाले की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में हुई है. वह अमेरिकी सेना रिजर्व में एक फायर आर्म्स ट्रेनर था. इस साल गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं जिन्होंने अमेरिका को हिलाकर रख दिया.
लेक टाउनशिप, ओहियो (24 अगस्त)- पुलिस के मुताबिक, इस घटना में तीन बच्चों सहित परिवार के पांच सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतकों की पहचान जेसन डनहम, उनकी पत्नी मेलिसा और उनके 15, 12 और 9 साल के बच्चों के रूप में की गई थी. पुलिस ने इस घटना को घरेलू विवाद बताया था. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गोलीबारी के लिए कौन जिम्मेदार था.
एलन मॉल, टेक्सास (6 मई)- 6 मई, 2023 को टेक्सास के एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में हुई फायरिंग में नौ लोगों की मौत हो गई थी, इसके साथ ही 7 लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी अकेला ही था और उसने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि, बाद में पुलिस के एक्शन में हमलावर की मौत हो गई थी.
हेनरीएटा, ओक्लाहोमा (1 मई)- इस घटना में हमलावर ने पहले अपनी पत्नी और अपने तीन बच्चों और दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, इसके बाद खुद को भी गोली मार ली थी. घटना के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका था और वह हाल ही में जेल से छूट कर आया था.
क्लीवलैंड, टेक्सास (28 अप्रैल)- टेक्सास के क्लीवलैंड में 28 अप्रैल 2023 को एक परिवार को निशाना बनाया गया था. पुलिस के मुताबिक, हमलावर अपने यार्ड में फायरिंग कर रहा था, तभी पीड़ितों ने उसे रुकने के लिए कहा. जिस बात पर हमलवार भड़क गया और उसने अंधाधुंध फायरिंग कर पांच लोगों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद जून में एक ग्रैंड जूरी ने 38 वर्षीय व्यक्ति को कई लोगों की हत्या के आरोप में दोषी ठहराया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)