China Chemical Plant explosion: चीन में शानदोंग प्रांत के लियाओचेंग शहर में भयंकर विस्फोट हुआ. उस विस्फोट में 9 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य जख्मी हो गए. कुछ लोगों की तलाश अभी तक जारी है. चीनी अधिकारियों ने हादसे के बारे में जानकारी दी है.


चीनी अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट लियाओचेंग शहर के एक रासायनिक संयंत्र में हुआ. यह विस्फोट सिनोकेम होल्डिंग्स कॉरपोरेशन लिमिटेड से संबंधित लक्सी केमिकल ग्रुप के हाइड्रोजन पेरोक्साइड प्रोडक्शन एरिया में हुआ. इस विस्फोट के कारण कई लोगों की जान चली गई और कुछ लोग घायल हो गए. चाइनीज मीडिया में पहले पांच लोगों के मृत पाए जाने की खबर आई, उसके कुछ घंटे बाद बचावकर्मियों को चार और शव मिले. इसके साथ मरने वालों की संख्या 9 हो गई.




फैला धुएं और धूल का गुबार, मलबे में दबी लाशें
​रासायनिक संयंत्र में विस्फोट के कारण धुएं और धूल का गुबार काफी दूरी तरह फैल गया ​और मलबे के ढेर में कई लोग दब गए. बताया जा रहा है कि अभी भी लापता लोगों की खोज और बचाव के प्रयास अभी भी जारी हैं. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मीडिया को बताया कि घटनास्थल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: America: अमेरिका में हुआ कौन सा विस्‍फोट जिसमें मर गईं 18 हजार गाय, जानें