वॉशिंगटन: अमेरिकी सुरक्षा बलों ने लीबिया में इस्लामिक स्टेट के शिविर पर छह ‘सटीक हवाई हमले’ किए जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी अमेरिकी अफ्रीकी कमान ने दी. कमान ने बताया कि बीते शुक्रवार को लीबिया की सरकार के नेशनल अकॉर्ड के साथ मिलकर हवाई हमले किए गए. सिरते शहर से 240 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में एक शिविर पर हमला किया गया.


आगे की जानकारी में कहा गया, ‘‘ISIS इस शिविर का इस्तेमाल देश के बाहर और भीतर आतंकवादियों को भेजने, हथियार और गैजेट जुटाने और षड्यंत्र के अलावा हमले को अंजाम देने में करता था.’’


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जनवरी में पदभार संभालने के बाद अमेरिकी सुरक्षा बलों ने पहली बार लीबिया में हमला किया है. बयान में बताया गया कि हमले में ISIS के 17 आतंकवादी मारे गए और तीन गाड़ियां नष्ट हो गईं.