डोनाल्ड ट्रंप की तरह इन पांच मशहूर लोगों का ट्विटर अकाउंट हुआ था हमेशा के लिए बैन- देखें पूरी लिस्ट
Donald Trump के अलावा कई हस्तियों को ट्विटर से बैन किया जा चुका है. इस लिस्ट में कंगना रनौत से लेकर मशहूर यूट्यूबर PewDiePie का नाम भी शामिल है. जानिए इनके अकाउंट क्यों बैन हुए थे.
![डोनाल्ड ट्रंप की तरह इन पांच मशहूर लोगों का ट्विटर अकाउंट हुआ था हमेशा के लिए बैन- देखें पूरी लिस्ट Like Donald Trump five famous people twitter account also banned डोनाल्ड ट्रंप की तरह इन पांच मशहूर लोगों का ट्विटर अकाउंट हुआ था हमेशा के लिए बैन- देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/8a356d153535be8aed81546b2346d1971668913154134457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Donald Trump Twitter Account: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर वापसी हो गई है. उनकी वापसी के पीछे ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क हैं, जिन्होंने यूजर्स से ट्रंप का अकाउंट बहाल करने के लिए सवाल पूछा था. 52 फीसदी लोगों ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने के लिए कहा. इसके बाद मस्क (Elon Musk) ने ट्रंप के अकाउंट को रिस्टोर करने की घोषणा की.
ट्रंप को जनवरी 2021 में यूएस कैपिटल पर हुए दंगों के बाद ट्विटर से बैन कर दिया गया था. हालांकि, ट्विटर से बैन होने वाले वह कोई अकेले शख्स नहीं हैं. उन्हीं की तरह ट्विटर कई हस्तियों को बैन कर चुका है. यहां आपको ऐसे ही पांच मशहूर लोगों के बारे में बताते हैं, जिन्हें ट्विटर ने बैन किया है.
रंगोली चंडेल
ट्विटर ने अपनी सबसे हालिया कार्रवाई में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंडेल के अकाउंट को निलंबित कर दिया था. कथित तौर पर उनके एक ट्वीट ने लोगों की व्यक्तिगत और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी और ट्विटर की कम्यूनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन किया था. उन्होंने भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले के लिए लिखा था.
PewDiePie
फेमस YouTuber PewDiePie का अकाउंट साल 2016 में सस्पेंड कर दिया गया था. कथित तौर पर उनके ट्वीट्स ने ढोंग किया और उन्हें इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड द लेवेंट (ISIL) के सदस्य के रूप में प्रस्तुत किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके ट्वीट और हरकतें मनोरंजक और मजाकिया थीं. इस कारण फर्जी खबरें फैलती थीं जो ट्विटर की नीतियों के खिलाफ थीं.
अभिजीत भट्टाचार्य
अभिजीत भट्टाचार्य जिन लोगों को पसंद नहीं करते उनके खिलाफ की गई उनकी अवांछित और अजीब टिप्पणियों के लिए प्रसिद्ध हैं. यही कारण है कि अभिजीत भट्टाचार्य को भी ट्विटर अकाउंट के सस्पेंशन का सामना करना पड़ा. दरअसल, उन्होंने जेएनयू की स्टूडेंट एक्टिविस्ट शेहला राशिद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उनकी टिप्पणियों को ध्यान में रखते हुए अकाउंट को बैन कर दिया गया था. हालांकि, बाद में उनके अकाउंट को फिर से रिस्टोर कर दिया गया था.
कमाल राशिद खान
साल 2017 में कमार राशिद खान का ट्विटर हैंडल भी सस्पेंड कर दिया गया था, जहां उन्होंने अपने ट्वीट्स के जरिए अद्वैत चंदन की सीक्रेट सुपरस्टार के क्लाइमेक्स का खुलासा किया था. वे यहीं नहीं रुके. उन्होंने फिल्म की आलोचना की और अभिनेता आमिर खान पर सीधे तौर पर कार्रवाई की. KRK ने ट्विटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का जिक्र किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने खुद ही एक नया अकाउंट खोल लिया.
कंगना रनौत
बार-बार नियमों के उल्लंघन के आरोप में कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. कंगना ने पश्चिम बंगाल में हुई कथित हिंसा के बारे में भी कई टिप्पणियां की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यह कदम उठाना पड़ा. अपने एक ट्वीट में कंगना ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की पश्चिम बंगाल में जीत के बाद हिंसा की घटनाओं को देखते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने का आह्वान किया था.
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की Twitter पर फिर हुई वापसी, एलन मस्क ने बताया अकाउंट क्यों किया गया रिस्टोर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)