ट्रेंटन (अमेरिका): अमेरिका के न्यूजर्सी के नौ साल के लड़के ने खुद को ‘गैलेक्सी की सुरक्षा करने वाला’ करार देते हुए नासा में ‘ग्रह संरक्षण अधिकारी’ बनने की उम्मीद जताई है. नासा ने कहा कि उसे इस पद के लिए चौथी क्लास के जैक डेविस की रिक्वेस्ट मिली है.
इस एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर जैक की चिट्ठी पोस्ट की जिसमें उसने कहा है कि वह छोटा है, लेकिन कम उम्र का होने से उसे एलियन की तरह सोचने में आसानी होगी.
जैक को नासा के अधिकारियों से चिट्ठी मिली जिसमें उसका धन्यवाद करते हुए उसे आगे पढ़ाई करने के लिए कहा गया है ताकि भविष्य में वह इस एजेंसी के साथ जुड़ सके.