ट्रंप और किम ने सिंगापुर समझौते पर किए साइन, उत्तर कोरियाई नेता ने कहा- दुनिया अब बदलाव देखेगी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन आज सिंगापुर के एक होटल में ऐतिहासिक शिखर वार्ता के लिये मिले. दोनों की करीब 50 मिनट मुलाकात चली. इसके बाद ट्रंप और किम ने सिंगापुर समझौते पर हस्ताक्षर किये. समझौते पर हस्ताक्षर के बाद डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि यह काफी व्यापक और महत्वपूर्ण दस्तावेज है.
सिंगापुर: ऐतिहासिक तल्खियों को मिटाकर आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की खुशगवार माहौल में मुलाकात हुई और ये मुलाकात सिंगापुर के होटल कैपेला में 50 मिनट तक चली. इस मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बहुत अच्छी बातचीत हुई. कभी दोनों नेताओं के तल्ख बयान एक-दूसरे के बीच जंग की शंका पैदा करते थे, लेकिन आज जब पहली बार मिले तो पहले हाथ मिलाया उसके बाद दोनों बातचीत के लिए होटल के एक कमरे में पहुंचे.
ट्रंप ने किम जोंग उन के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई. बातचीत शुरू करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम दोनों देशों के संबंध अच्छे होंगे. वहीं किम जोंग उन ने कहा कि आपसे मिलना इतना आसान नहीं था. मुझे खुशी है कि हम सारी दिक्कतों को हटा कर मिल रहे हैं. वन टू वन मुलाकात के बाद अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई.
इससे पहले डोनल्ड ट्रंप और किम जोंग उन अलग-अलग होटलों से सेंतोसा आइसलैंड स्थित कैपेला होटल पहुंचे. ट्रंप और किम जोंग उन के बीच परमाणु परीक्षण को लेकर लंबे समय से तल्खी रही है. ऐसे में सिंगापुर की धरती पर हुई मुलाकात पर सबकी नजर टिकी थी. एबीपी न्यूज़ भी सिंगापुर में मौजूद है.
डोनल्ड ट्रंप और किम जोंग उन मुलाकात की खास बातें
11:23 AM: भविष्य में किम जोंग उन से मुलाकात पर डोनल्ड ट्रंप ने कहा- हम फिर मिलेंगे और आगे कई बार मिलेंगे.
'We'll meet again & we'll met many times', says US President Donald Trump, when asked if he & North Korean leader Kim Jong Un will meet again in the future. #SingaporeSummit pic.twitter.com/CLEewpmyIr
— ANI (@ANI) June 12, 2018
11:20 AM: डोनल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को अमेरिका बुलाए जाने के सवाल पर कहा, हम जरूर बुलाएंगे
11:17 AM: समझौते पर हस्ताक्षर के बाद डोनल्ड ट्रंप ने कहा- यह काफी व्यापक और महत्वपूर्ण दस्तावेज है
11:12 AM: किम जोंग उन और डोनल्ड ट्रंप ने समझौते पर किये हस्ताक्षर.
We have decided to let go the past & now the world will see a major change: Kim Jong Un, North Korean leader after signing 'comprehensive document' with US President Donald Trump at #SingaporeSummit pic.twitter.com/eoxBoTJH7t
— ANI (@ANI) June 12, 2018
11:10 AM: ट्रंप से मुलाकात को किम जोंग उन ने बताया ऐतिहासिक, कहा- दुनिया अब बदलाव देखेगी.
10:45 AM: ट्रंप ने कहा कि वह और किम किसी समझौते पर करेंगे.
7:45 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ हो रही ऐतिहासिक शिखर वार्ता के आलोचकों को ‘बैरी और पराजित’ करार दिया और कहा कि ‘हम ठीक हो जाएंगे.’
The fact that I am having a meeting is a major loss for the U.S., say the haters & losers. We have our hostages, testing, research and all missle launches have stoped, and these pundits, who have called me wrong from the beginning, have nothing else they can say! We will be fine!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 11, 2018
7:40 AM: परमाणु निरस्त्रीकरण पर डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि हम साथ काम करेंगे.
7:30 AM: डोनल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता जारी. बैठक में दोनों देशों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद.
Earlier visuals from the summit between US President Donald Trump and North Korean leader Kim Jong Un. #SingaporeSummit pic.twitter.com/rjrVzdNU0b
— ANI (@ANI) June 12, 2018
7:25 AM: किम जोंग उन से मुलाकात के बाद बोले डोनल्ड ट्रंप, बहुत अच्छी रही बातचीत.
US President Donald Trump says one-on-one meeting with Kim Jong Un was 'very, very good,' says they have an 'excellent relationship': The Associated Press
— ANI (@ANI) June 12, 2018
7:15 AM: आमने-सामने सीधी मुलाकात के बाद कैपेला होटल की बालकनी में ट्रम्प और किमजोंग उन साथ चहलकदमी करते भी नज़र आये.
US President Donald Trump and North Korean leader Kim Jong Un walk together along balcony after one-on-one meeting. pic.twitter.com/X50iX7VUWu
— ANI (@ANI) June 12, 2018
6:55 AM: किम जोंग उन और ट्रंप के बीच बातचीत जारी.
6:50 AM: किम जोंग उन ने ट्रंप के मुलाकात के दौरान कहा- आपसे मिलना इतना आसान नहीं था. मुझे खुशी है कि हम सारी बाधाओं को पार कर मिल रहे हैं.
6:45 AM: ट्रंप और किम जोंग उन के बीच बैठक जारी, ट्रंप ने कहा- उम्मीद है बातचीत सकारात्मक होगी, दोनों देशों के संबंध बेहत होंगे.
6:35: AM: औपचारिक मीटिंग के लिए मीटिंग स्थल पहुंचे दोनों नेता.
6:30 AM: कैपेला होटल में किम जोंग उन और डोनल्ड ट्रंप ने की मुलाकात, दोनों ने गर्मजोशी से मिलाया हाथ.
US President Donald Trump meets North Korean leader Kim Jong Un at Sentosa Island ahead of their summit #Singapore pic.twitter.com/4fzTvW3Ggd
— ANI (@ANI) June 12, 2018
6:05 AM: सेंतोसा आइसलैंड स्थित कैपेला होटल पहुंचे डोनल्ड ट्रंप और किम जोंग उन, थोड़ी देर में करेंगे मुलाकात.
5:55 AM: किम जोंग उन सेंतोसा द्वीप स्थित कैपेला होटल के लिए रवाना, ट्रंप से होगी मुलाकात.
यह पहली बार है कि अमेरिका के राष्ट्रपति उत्तर कोरिया के नेता से मुलाकात कर रहे हैं. अमेरिका ने सिंगापुर सम्मेलन से पहले कहा कि उत्तर कोरिया के साथ चर्चा 'उम्मीद से ज्यादा तेजी' से बढ़ रही है. वहीं उत्तर कोरिया ने कहा कि संबंधों का नया दौर शुरू हो चुका है. ट्रंप मंगलवार शाम को सिंगापुर से रवाना हो जाएंगे. दोनों नेता रविवार को मुलाकात के लिए सिंगापुर पहुंचे थे.
जानें- उत्तर कोरिया से क्यों डरती है अमेरिका जैसी सुपरपावर?
डोनल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच मुलाकात पर आने वाले खर्च का वहन सिंगापुर की सरकार कर रही है. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लुंग ने कहा कि इस बैठक पर करीब 20 मिलियन सिंगापुर डॉलर (100 करोड़ रुपये से ज्यादा) का खर्च आएगा.