US Capitol Live Updates: अमेरिकी कांग्रेस ने चुनावी नतीजे स्वीकार किए, जो बाइडेन की जीत की घोषणा हुई
US Capitol Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार मानने के लिए तैयार नहीं है, जिसके बाद ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद को बंधक बना लिया. इस दौरान ट्रंप समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई. समर्थकों को रोकने और सांसदों को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को बंदूक निकालनी पड़ी. पूरी घटना में एक प्रदर्शनकारी की गोली लगने से मौत हो गई है. अमेरिका में बवाल से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
Background
US Capitol Live Updates: विश्व की महाशक्ति कहे जाने वाला अमेरिका इस वक्त एक बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार मानने के लिए तैयार नहीं है, जिसके बाद ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद को बंधक बना लिया. इस दौरान ट्रंप समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई. समर्थकों को रोकने और सांसदों को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मयिों को बंदूक निकालनी पड़ी. पूरी घटना में एक प्रदर्शनकारी की गोली लगने से मौत हो गई है.
इस घटना से अमेरिका के साथ साथ पूरी दुनिया में हलचल मच गई है. ट्रंप समर्थकों के हाथ में झंडे भी हैं, जिनपर लिखा है- ‘’ट्रंप इज माई प्रेजिडेंट’’ यानी ट्रंप ही हमारे राष्ट्रपति हैं. अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी की पुलिस ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर केमिकल से हमला किया है. पुलिस ने ट्रंप समर्थक प्रदर्शनकारियों के रवैये को कानून विरोधी और देशविरोधी बताया है. अमेरिका में बवाल से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
अमेरिका में हंगामे के बाद वाशिंगटन में लॉकडाउन, डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट 12 घंटे के लिए ब्लॉक
Photos: अमेरिका में बेकाबू हुए ट्रंप समर्थक, सुरक्षाकर्मियों ने की फायरिंग, एक प्रदर्शनकारी की मौत
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, 'महासचिव वाशिंगटन डीसी के यूएस कैपिटल में हुई घटनाओं से दुखी हैं. ऐसी स्थिति में, यह महत्वपूर्ण है कि राजनीतिक नेता अपने समर्थकों को हिंसा से दूर रहने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया और कानून के शासन में विश्वास करने के लिए राजी करें.'
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह देश के लिए 'बेहद अपमान और शर्मिंदगी' का पल है. ओबामा ने एक बयान में कहा, "इतिहास कैपिटल में हुई आज की हिंसा की घटना को याद रखेगा जिसे वैध चुनावी नतीजे के बारे में लगातार निराधार झूठ बोलने वाले एक निवर्तमान राष्ट्रपति ने भड़काया. यह अमेरिका के लिए बेहद अपमान और शर्म की बात है."