US Capitol Live Updates: अमेरिकी कांग्रेस ने चुनावी नतीजे स्वीकार किए, जो बाइडेन की जीत की घोषणा हुई

US Capitol Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार मानने के लिए तैयार नहीं है, जिसके बाद ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद को बंधक बना लिया. इस दौरान ट्रंप समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई. समर्थकों को रोकने और सांसदों को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को बंदूक निकालनी पड़ी. पूरी घटना में एक प्रदर्शनकारी की गोली लगने से मौत हो गई है. अमेरिका में बवाल से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 07 Jan 2021 05:53 PM
अमेरिकी संसद में हंगामे के बाद अब कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को स्वीकर कर लिया है. अब संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए जो बाइडेन का रास्ता साफ हो गया है.
संयुक्त राष्ट्र ने वाशिंगटन हिंसा पर चिंता व्यक्त की
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, 'महासचिव वाशिंगटन डीसी के यूएस कैपिटल में हुई घटनाओं से दुखी हैं. ऐसी स्थिति में, यह महत्वपूर्ण है कि राजनीतिक नेता अपने समर्थकों को हिंसा से दूर रहने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया और कानून के शासन में विश्वास करने के लिए राजी करें.'
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने हिंसा की घटना को अप्रत्याशित बताया. उन्होंने कहा, "यह हमारे संविधान, हमारे देश, हमारी संसद पर हमला है. पिछले कुछ समय से चलाई गए झूठे अभियान से आज यह दिन देखने को मिला है. हमें निश्चित रूप से आज की हिंसा को भुलाकर आगे बढ़ना होगा और अपने संविधान का सम्मान करना चाहिए."
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा, "यह सब दिल तोड़ने वाला है. यह कैसे किसी ‘बनाना रिपब्लिक’ (कमजोर लोकतंत्र) में चुनाव परिणाम को विवादित बना दिया जाता है, हमारे लोकतांत्रिक गणराज्य में नहीं. चुनाव के बाद से ही कुछ नेताओं के अमार्यदित व्यवहार, हमारी संस्थाओं, हमारी परंपराओं और कानून लागे करने वाली हमारी एजेंसियों के प्रति अनादर के भाव से मैं हतप्रभ हूं."
"हिंसा अमेरिका के लिए 'बेहद अपमान और शर्मिंदगी' का पल"
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह देश के लिए 'बेहद अपमान और शर्मिंदगी' का पल है. ओबामा ने एक बयान में कहा, "इतिहास कैपिटल में हुई आज की हिंसा की घटना को याद रखेगा जिसे वैध चुनावी नतीजे के बारे में लगातार निराधार झूठ बोलने वाले एक निवर्तमान राष्ट्रपति ने भड़काया. यह अमेरिका के लिए बेहद अपमान और शर्म की बात है."
अमेरिका के डिप्टी एनएसए ने व्हाइट हाउस से दिया इस्तीफा
अमेरिकी संसद में हंगामे के बाद इस्तीफों की झड़ी लग गई है. अब डिप्टी एनएसए ने व्हाइट हाउस से इस्तीफा दे दिया है. डिप्टी एनएसए के इस्तीफे देने का अंदाजा पहले ही लगाया जा रहा था.
डीसी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो पाइप बम भी बरामद हुए. इसमें से एक बम डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के बाहर और एक बम रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के बाहर मिला है. वहीं पुलिस को एक ऐसा वाहन भी मिला जिसमें लंबी बंदूक रखी थी. वहीं कैपिटल मैदान में मोलोतोव कॉकटेल मिला, जिसे पेट्रोल बम भी कहा जाता है.
मेलानिया ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ ने दिया इस्तीफा
अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफनी ग्रीसम, व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव सारा मैथ्यूज ने इस्तीफा दे दिया. ग्रीसम इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में भी सेवा दे चुकी हैं. उनके बाद कैली मैकनेनी को अप्रैल में प्रेस सचिव बनाया गया. बुधवार को इस्तीफा देने वाली वह पहली व्यक्ति हैं.
मेलानिया ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ ने दिया इस्तीफा
डीसी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो पाइप बम भी बरामद हुए. इसमें से एक बम डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के बाहर और एक बम रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के बाहर मिला है. वहीं पुलिस को एक ऐसा वाहन भी मिला जिसमें लंबी बंदूक रखी थी. वहीं कैपिटल मैदान में मोलोतोव कॉकटेल मिला, जिसे पेट्रोल बम भी कहा जाता है.
डीसी में इमरजेंसी के आदेश को दो हफ्ते बढ़ा दिया गया है. मेयर मुरील बोसेर ने इस आदेश की घोषणा की है. इससे पहले बुधवार को कैपिटल हिल्स में हिंसा के बाद शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का आदेश दिया था.
अमेरिकी पुलिस ने बताया, यूएस कैपिटल में हिंसा के बाद 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि ट्रंप समर्थकों ने वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल पर कब्जा कर लिया था. एक महिला को अमेरिकी कैपिटल पुलिस ने गोली मार दी थी क्योंकि भीड़ ने एक बैरिकेड के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की थी. इसके अलावा तीन और लोगों की मौत हुई है.
अमेरिकी संसद में हुए हंगामे के दौरान चार लोगों की मौत
अमेरिकी लोकतंत्र का आज काला दिन है. संसद में हंगामे के दौरान चार लोगों की मौत होने की खबर आई है. इससे पहले गोलीबारी में एक महिला की मौत होने की खबर आई थी.
अमेरिकी के निचले सदन यानि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में एरिजोना प्रांत से राष्ट्रपति चुनाव पर आए नतीजों का विरोध जताने वाला प्रस्ताव गिर गया. इसके पक्ष में 121 और विपक्ष में 303 मत पड़े.
अमेरिकी सीनेट ने एरिजोना में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत का दावा खारिज कर दिया है. सीनेट ने जो बाइडेन को ही एरिजोना को विजेता माना है. वहीं अमेरिकी संसद ने भी बाइडेन को विजेता घोषित कर दिया है. वॉशिंगटन डीसी में 15 दिन के लिए इमरजेंसी घोषित कर दिया है.
डेमोक्रेटिक पार्टी के 17 सांसदों ने चिट्ठी लिखी
डोनाल्ड ट्रंप को आज ही राष्ट्रपति पद से हटाया जा सकता है. डेमोक्रेटिक पार्टी के 17 सांसदों ने चिट्ठी लिखकर ट्रंप को आज ही पद से हटाने की मांग की है.
ट्रंप का ट्विटर-फेसबुक-इंस्‍टाग्राम अकाउंट ब्लॉक
अमेरिका में ट्रंप समर्थकों ने व्हाइट हाउस और कैपिटोल हिल्स में जमकर हंगामा किया. इसके बाद ट्विटर, फेसबुक और इंस्ट्राग्राम ने ट्रंप के अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं. साथ ही कुछ ट्वीट और वीडियो को भी हटा दिया गया है. ट्विटर ने 12 घंटे और फेसबुक-इंस्ट्राग्राम ने 24 घंटे के लिए डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड किया है.
अमेरिकी संसद में हिंसा के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. न्यूयॉर्क के मेयर 1000 नेशनल गार्ड्स को सुरक्षा के लिए भेज रहे हैं. न्यूयॉर्क के मेयर से आदेश मिलने के बाद ये नेशनल गार्ड्स वॉशिंगटन डीसी जाने वाले हैं. फिलहाल वॉशिंगटन में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
अमेरिकी संसद में हुई हिंसा पर प्रधानंत्री मोदी ने अपना बयान दिया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, "वाशिंगटन डीसी में दंगों और हिंसा की खबर से दुखी हूं. शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण होना चाहिए. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी तरीके से प्रभावित नहीं होने दिया जा सकता है."
अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों के हंगामे के बाद राष्ट्रपति ट्रंप के कई करीबियों के इस्तीफा देने की खबर है. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी और सोशल सेक्रेटरी ने इस्तीफा दे दिया है.
अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों के हंगामे के बाद राष्ट्रपति ट्रंप के कई करीबी उनसे नाराज हो गए हैं. खबर है कि ट्रंप की हरकत से नाराज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं.
जो बाइडेन ने अपने बयान में कहा, ''यह कोई विरोध नहीं है. यह एक विद्रोह है." बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप से हंगामा खत्म करने की अपील करने के लिए भी कहा. बाइडेन ने कहा, 'मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आह्वान करता हूं कि वह अपनी शपथ पूरी करें और इस घेराबंदी को खत्म करने की मांग करें.' बाइडेन ने आगे कहा, 'मैं साफ कर दूं कि कैपिटोल बिल्डिंग पर जो हंगामा हमने देखा हम वैसे नहीं हैं. ये वह लोग हैं, जो कानून को नहीं मानते हैं.'
अवरोध के बाद संयुक्त सत्र की बैठक शुरू होने पर अध्यक्षता कर रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेन्स ने हिंसक घटनाक्रम को कैपिटल के लिए काला दिन करार दिया है. पेन्स ने कहा, ‘’हिंसा करने वाले नहीं जीते, क्योंकि हिंसा कभी नहीं जीतती है. कांग्रेस की बैठक का फिर से शुरू होना यह बताता है कि हम एक मजबूत लोकतंत्र हैं और यह जनता का सदन है. चलिए अब काम शुरू करते हैं.’’
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को 5वें संविधान संशोधन के जरिए आज ही हटाया जा सकता है. अमेरिका के अटॉर्नी जनरल ने उपराष्ट्पति माइक पेंस से कहा है कि 25वें संविधान संशोधन के जरिए ट्रंप को हटाने की प्रक्रिया आज ही शुरू की जाए.
अमेरिकी के 300 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब एक चुनाव हारा हुआ राष्ट्रपति अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया हो और उसके समर्थक अमेरिकी संसद को घेर लें.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने व्हाइट हाउस और कैपिटोल हिल्स के बाहर जमकर हंगामा किया. अब अमेरिका में हंगामे के बाद वॉशिंगटन में लॉकडाउन लगा दिया गया है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी की मौत भी हो गई है.

बैकग्राउंड

US Capitol Live Updates: विश्व की महाशक्ति कहे जाने वाला अमेरिका इस वक्त एक बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार मानने के लिए तैयार नहीं है, जिसके बाद ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद को बंधक बना लिया. इस दौरान ट्रंप समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई. समर्थकों को रोकने और सांसदों को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मयिों को बंदूक निकालनी पड़ी. पूरी घटना में एक प्रदर्शनकारी की गोली लगने से मौत हो गई है.


 


इस घटना से अमेरिका के साथ साथ पूरी दुनिया में हलचल मच गई है. ट्रंप समर्थकों के हाथ में झंडे भी हैं, जिनपर लिखा है- ‘’ट्रंप इज माई प्रेजिडेंट’’ यानी ट्रंप ही हमारे राष्ट्रपति हैं. अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी की पुलिस ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर केमिकल से हमला किया है. पुलिस ने ट्रंप समर्थक प्रदर्शनकारियों के रवैये को कानून विरोधी और देशविरोधी बताया है. अमेरिका में बवाल से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.


 


यह भी पढ़ें-


 


अमेरिका में हंगामे के बाद वाशिंगटन में लॉकडाउन, डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट 12 घंटे के लिए ब्लॉक


 


Photos: अमेरिका में बेकाबू हुए ट्रंप समर्थक, सुरक्षाकर्मियों ने की फायरिंग, एक प्रदर्शनकारी की मौत

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.