(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Liz Truss Cabinet: ब्रिटेन की नई पीएम लिज ट्रस की कैबिनेट में सुएला ब्रेवरमैन इकलौती भारतीय, मिला यह महत्वपूर्ण मंत्रालय
Suella Braverman: सुएला ब्रेवरमैन ने ऋषि सुनक के बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया था. ऐसे में पहले से ही माना जा रहा था कि लिज ट्रस के मंत्रिमंडल में सुएला ब्रेवरमैन को महत्वपूर्ण पद मिल सकता है.
Britain PM New Cabinet: ब्रिटेन की नव नियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने मंगलवार को अपनी कैबिनेट की घोषणा की. लिज ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री नियुक्त किया है. इसके अलावा अन्य मंत्रियों की भी घोषणा लिज ने मंगलवार को की, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा सुएला ब्रेवरमैन के नाम की ही हो रही है. दरअसल, गृह मंत्रालय को महत्वपूर्ण विभाग माना जाता है और बोरिस जॉनसन की सरकार में सुएला से पहले इस पद पर प्रीति पटेल थीं. उन्होंने सोमवार को लिज के पीएम चुने जाने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था.
लिज ने दिया समर्थन का इनाम
कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में शुरुआत में ट्रस के खिलाफ खड़ी हुई ब्रेवरमैन ने मुकाबले से बाहर होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री एवं भारतीय मूल के ऋषि सुनक के बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया था. ऐसे में पहले से ही माना जा रहा था कि लिज ट्रस के मंत्रिमंडल में सुएला ब्रेवरमैन को महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. मंगलवार को लिज ने उम्मीद के मुताबिक ब्रेवरमैन को गृह मंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद दिया. इसके अलावा ट्रस की शीर्ष टीम में थेरेसी कॉफे को उप-प्रधानमंत्री और क्वासी क्वार्टेंग को वित्त मंत्री बनाया गया है. जेम्स क्लेवेरली को विदेश मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. वेंडी मॉर्टन को ट्रेजरी की संसदीय मंत्री नियुक्त किया गया है और वह टोरी दल की पहली मुख्य सचेतक बन गई हैं.
कौन हैं सुएला ब्रेवरमैन
42 वर्षीय सुएला ब्रेवरमैन गोवा और तमिल विरासत से संबंध रखती हैं. वह इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहीं हैं. बोरिस जॉनसन की सरकार में वह अटॉर्नी जनरल थीं. सुएला ब्रेवरमैन ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से लॉ में डिग्री लेने के बाद 2018 में रायल ब्रेवरमैन से शादी की थी. ब्रेवरमैन बौद्ध धर्म से ताल्लुक रखती हैं. ब्रेवरमैन ने जुलाई में अपने एक राजनीतिक अभियान के लॉन्च वीडियो में अपने माता-पिता के बारे में कहा था कि वे ब्रिटेन से प्यार करते थे. उन्हें यहां आशा दिखाई दी थी. उन्हें यहां सुरक्षा मिली. इस देश ने उन्हें मौका दिया है. मुझे लगता है कि मेरी पृष्ठभूमि वास्तव में राजनीति के प्रति मेरे दृष्टिकोण से सूचित है.
ये भी पढ़ें