Liz Truss Phone Hacked By Spies: ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) का निजी फोन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) के लिए काम करने वाले संदिग्ध जासूसों (Suspected Spies) ने हैक कर लिया गया था. ट्रस का फोन तब हैक किया गया था जब वह विदेश मंत्री के रूप में काम कर रही थी. ब्रिटेन के अंग्रेजी अखबार डेली मेल ने शनिवार (29 अक्टूबर) को यह खबर प्रकाशित की.
रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध जासूसों ने ट्रस के फोन को हैक कर उनके करीबी दोस्त क्वासी क्वार्टेंग के साथ हुए संदेशों के आदान-प्रदान और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ बातचीत की टॉप सीक्रेट डिटेल तक पहुंच बनाई. क्वासी क्वार्टेंग बाद में वित्त मंत्री बनाए गए थे.
हैकर्स ने अहम जानकारी पर लगाई चपत!
माना जा रहा है कि उन संदेशों में विदेश मंत्रियों के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध के संबंध में ट्रस की बातचीत शामिल थी, जिसमें हथियारों के शिपमेंट की डिटेल भी थी. डेली मेल ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से लिखा कि हैकर्स ने ट्रस के करीब एक साल तक के संदेशों को डाउनलोड किया. हालांकि ब्रिटिश सरकार के एक प्रवक्ता ने व्यक्तिगत सुरक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
प्रवक्ता ने कहा, ''सरकार के पास साइबर खतरों से बचाव के लिए मजबूत प्रणालियां हैं. इसमें मंत्रियों को नियमित सुरक्षा ब्रीफिंग दी जाती है, उनके व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा कैसे हो और साइबर खतरों को कम कैसे किया जाए, इस बारे में सलाह दी जाती है.''
बोरिस जॉनसन ने मामले को दबाया- रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, फोन हैक होने का पता उस समय चला जब ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व जीतने के लिए अभियान चला रही थीं, जिसके फलस्वरूप वह प्रधानमंत्री बनी थीं. तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कैबिनेट सचिव साइमन केस ने मामले को दबा दिया था.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी हाथों में जो संदेश गए हैं, उनमें ट्रस और क्वार्टेंग की ओर से की गई बोरिस जॉनसन की आलोचना भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने जानकारी दी कि फोन के साथ इतनी छेड़छाड़ की गई कि अब वह एक सुरक्षित सरकारी स्थान में एक बंद तिजोरी में है. बता दें कि पिछले हफ्ते ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. ब्रिटेन की आर्थिक उथल-पुथल के चलते महज 44 दिनों का उनका छोटा कार्यकाल रहा. ब्रिटेन के इतिहास में वह सबसे कम अवधि की पीएम रहीं. ट्रस की जगह भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं.
यह भी पढ़ें- Ukraine-Russia War: रूस के ब्लैक सागर फ्लीट पर हुआ जोरदार हमला, यूक्रेन पर ब्रिटेन की मदद से हमला करने का आरोप