(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद PM की रेस में शामिल हुईं पेनी मोर्डोंट, जानिए कैसा है राजनीतिक करियर
ब्रिटेन को अब अगले प्रधानमंत्री की तलाश है. इसी रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन के साथ पेनी मोर्डोंट का नाम भी जुड़ गया है. इस आर्टिकल में जानिए उनके बारे में सबकुछ.
Know About Penny Mordaunt: ब्रिटेन में सियासी (Britain Politics) संकट बरकरार है. 45 दिन तक प्रधानमंत्री रहीं लिज ट्रस (Liz Truss) ने गुरुवार देर शाम इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद अब एक बार फिर ब्रिटेन अपने नए प्रधानमंत्री की तलाश में है. वैसे तो इस रेस में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का नाम सबसे आगे है, लेकिन एक नाम और है जो सट्टेबाजों के लिए काफी अहम बना हुआ है और वो नाम है पेनी मोर्डोंट. लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद पेनी मोर्डोंट (Penny Mordaunt) प्रधानमंत्री बनने के लिए सट्टेबाजों की फेवरेट बनी हुईं हैं.
कौन हैं पेनी मोर्डोंट?
पेनी मोर्डोंट का पूरा नाम है पेनेलोप मैरी मॉर्डंट. वह एक ब्रिटिश (British) राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने सितंबर 2022 से हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता और परिषद के लॉर्ड अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. कंजर्वेटिव पार्टी की मेंबर पेनी मई 2010 से पोर्ट्समाउथ नॉर्थ के लिए संसद सदस्य रही हैं.
15 वर्ष की आयु में अपनी मां को खो दिया
पेनी मोर्डोंट एक रूढ़िवादी राजनीतिज्ञ हैं जो Torquay, Devon में पैदा हुईं. उनके पिता जॉन, एक पैराट्रूपर थे और मां कई स्कूलों में विशेष आवश्यकता वाली शिक्षिका थीं. पेनी अपनी मां के माध्यम से राजकोष के पहले लेबर चांसलर फिलिप स्नोडेन से संबंधित हैं. पेनी मोर्डोंट की मां की स्तन कैंसर से मृत्यु हो गई जब वह सिर्फ 15 वर्ष की थीं. एक साल बाद, पेनी के पिता को भी कैंसर का पता चला, लेकिन बाद में वह ठीक हो गए और पेनी को उसकी पढ़ाई में मदद की.
पेनी की राजनीति में एंट्री
पेनी मोर्डोंट ने रीडिंग यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र का अध्ययन किया, जहां उन्होंने रीडिंग यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया. अपनी डिग्री प्राप्त करने के बाद वह जॉन मेजर के नेतृत्व में कंजर्वेटिव पार्टी के लिए युवाओं की मुखिया बनीं. उन्होंने साल 2000 और साल 2004 में जॉर्ज वॉकर बुश के राष्ट्रपति अभियान के लिए विदेशी प्रेस के प्रमुख के रूप में भी काम किया है. उन्हें हाल ही में काउंसिल के लॉर्ड प्रेसीडेंट और हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता के रूप में नियुक्त किया गया है.
'मैं एक योद्धा हूं'
गौरतलब है कि शुक्रवार को ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया. हालांकि, वो अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक पद पर बनी रहेंगी. उन्होंने कहा कि मैं वो नहीं कर पाई, जिसके आधार पर मुझे कंजर्वेटिव पार्टी ने चुना था. ट्रस ने कहा कि मैं उस समय देश की पीएम बनी जब देश बड़ी आर्थिक समस्या से जूझ रहा है. दो दिन पहले ही लिज ट्रस ने कहा था, "मैं एक योद्धा हूं और पीएम पद को छोड़ने वाली नहीं हूं.''
ये भी पढ़ें- लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में अब बोरिस जॉनसन या ऋषि सुनक? नए PM के लिए होंगी ये बड़ी चुनौतियां
ये भी पढ़ें- Liz Truss Resigns: महज 45 दिनों में आउट हुईं ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस, एक बार फिर रेस में आए ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन