Liz Truss Resigns: लिज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद अब ब्रिटेन में एक बार फिर से पीएम पद के लिए चुनाव होगा. इस चुनाव में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का नाम भी सामने आ रहा है. न्यूज एजेंसी टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लिज़ ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्निटेन में फिर से होने वाले चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी के बोरिस जॉनसन भी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.


एजेंसी के मुताबिक "वह आवाज उठा रहे हैं, क्योंकि यह राष्ट्रीय हित का मामला है." लिज़ ट्रस के इस्तीफा देने के बाद संसद के बाहर बोलते हुए सर ग्राहम ब्रैडी ने पुष्टि की है कि अगले पीएम पद के लिए चुनाव शुक्रवार 28 अक्टूबर तक संपन्न करा लिए जाएंगे.


पीएम पद का चुनाव लड़ सकते हैं बोरिस जॉनसन 


कंजर्वेटिव सांसद जस्टिन टॉमलिंसन ने स्काई न्यूज को बताया कि, भले ही वह बोरिस जॉनसन के समर्थक रहे हों, लेकिन ब्रिटेन में पीएम के लिए जॉनसन को फिर से चुनना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ब्रिटेन में तेजी से घटनाक्रम बदल रहे हैं. मैं अंत तक उनका समर्थन कर रहा था, लेकिन उन्होंने हमारे अधिकांश सहयोगियों का विश्वास खो दिया था. मैंने सोचा कि यह गलत था, लेकिन आपको इसका सम्मान करना होगा.


खबरों के मुताबिक लिज़ ट्रस के इस्तीफा देने बाद, बोरिस जॉनसन संभावित पीएम की सूची में सबसे ऊपर दिख रहे हैं, टोरी के सदस्य सबसे ज्यादा उनको ही पीएम के रूप में देखना चाहेंगे.


क्या कहता है आंकड़ा


बोरिस जॉनसन: 32%
ऋषि सुनक: 23%
बेन वालेस: 10%
पेनी मॉर्डंट: 9%
केमी बडेनोच: 8%
जेरेमी हंट: 7%


मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक जॉनसन की वापसी उल्लेखनीय होगी. एक राजनेता के लिए एक से अधिक बार राजनीतिक दल का नेतृत्व करना असामान्य नहीं है. एलेक्स सालमंड के एसएनपी नेता के रूप में दो कार्यकाल थे, दोनों एक दशक तक चले और निगेल फराज ने तीन बार कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व किया. जॉनसन पर आरोप लगने के बाद उन्हें अपमान सहना पड़ा और पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था, ऐसे में इतनी जल्दी उनकी पीएम पद पर वापसी टोरी राजनीति के मानकों के लिए आश्चर्यजनक होगा.


पीएम पद की रेस में शामिल हैं ये चेहरे, जानिए


लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में कई चेहरे शामिल हैं. प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा देने वाले बोरिस जॉनसन भी दावेदारी पेश कर सकते हैं. वैसे, भारतीय मूल के 42 वर्षीय ऋषि सुनक को सबसे संभावित पीएम उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है. कंजर्वेटिव पार्टी की लीडरशिप के चुनाव में वे ट्रस से चुनाव हार गए थे, लेकिन अब लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद उनका नाम अगले पीएम की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है.


दूसरी उम्मीदवार हैं 49 साल की मॉर्डंट, जिन्होंने बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद हुए कंजर्वेटिव पार्टी नेतृत्व के चुनाव में भाग लिया था, लेकिन हार के बाद ब्रिटेन की संसद के निचले सदन की नेता बन गईं. एक बार फिर ये चुनाव मैदान में उतर सकती हैं.


तीसरे उम्मीदवार हैं 52 साल के डिफेंस सेक्रेटरी वालेस, जो एक पूर्व सैनिक भी हैं. बोरिस जॉनसन के बाद इन्हें कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच पहली पसंद माना जाता था, लेकिन उन्होंने पीएम पद के चुनाव में उम्मीदवारी के लिए अनिच्छा जाहिर की थी. ट्रस के इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि वालेस अपना मन बदल सकते हैं.


यह भी पढ़ें:

Liz Truss Resigns: 6 हफ्ते बाद ही ब्रिटेन के पीएम पद से लिज ट्रस को देना पड़ा इस्तीफा, एक दिन पहले ही कहा था- योद्धा हूं