Coronavirus के बढ़ते संक्रमण के चलते ब्रिटेन में 3 हफ्तों के लिए बढ़ाया गया Lockdown
ब्रिटेन के विदेश सचिव डॉमनिक राब ने इस बारे में डाउनिंग स्ट्रीट से ऐलान किया.गौरतलब है कि ब्रिटेन में एक लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं.
लंदन: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को और बढ़ा दिया गया है. अब ब्रिटेन में लॉकडाउन 3 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. ब्रिटेन के विदेश सचिव डॉमनिक राब ने इस बारे में डाउनिंग स्ट्रीट से ऐलान किया. गौरतलब है कि ब्रिटेन में अब तक 1 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इसके कारण मौत की संख्या 13 हजार से अधिक है.
गौरतलब है कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हाल में कोरोना वायरस का इलाज कराकर लापस लौटे हैं. फिलहाल वह अवकाश पर हैं. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी ब्रिटेन के विदेश सचिव डॉमनिक राब के पास है. राब ने आज ब्रिटेन में लॉकडाउन के आगे बढ़ाने की घोषणा की. राब ने कहा कि देश में पहले लगाए गए लॉकडाउन का असर दिखना शुरू हुआ है. लेकिन हमें इसे और आगे बढ़ाने की जरूरत है.
डॉमनिक राब ने कहा कि हम इस दौरान सिर्फ उन जरूरी सेवाओं को ही छूट देंगे जिससे कि कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा न बढ़े. इसके अलावा राब ने कहा कि लॉकडाउन तभी खोला जाएगा जब इस जानलेवा वायरस के बढ़ते संक्रमण को कंट्रोल कर लिया जाएगा. वहीं उनका कहना है कि NHS पर दबाव कम हो इसके लिए पीपीई औऱ तमाम चिकित्सा इंतजामों को दुरुस्त भी किया जा रहा है.
राब ने इस दौरान ब्रिटेन के नागिरकों से अपील की कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में फिलहाल कोरोना वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्तप पर नहीं पहुंचा है. ऐसे में अगर हम घर रहेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तो हम इस वायरस पर काबू पा सकेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे यहां वायरस के सामाजिक फैलाव का स्तर काफी कम है.
राब ने लोगोंं से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि हमें फिलहाल मिलकर इस वायरस को काबू करना है. अगर कोरोना के संक्रमण को काबू पाना शुरू हुआ तो लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधों में ढील देना शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि ब्रिटेन में 1 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.