Coronavirus in China: चीन के हेनान प्रांत में कोरोना संक्रमण के 3 मामलों के बाद लगाया गया लॉकडाउन
Coronavirus in China: चीन के हेनान प्रांत में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आने के बाद लॉकडाइन लगाया गया है. जिसके कारण यहां रह रही 1.2 मिलियन आबादी अपने घरों में रहने को मजबूर है.
![Coronavirus in China: चीन के हेनान प्रांत में कोरोना संक्रमण के 3 मामलों के बाद लगाया गया लॉकडाउन Lockdown imposed after 3 cases of corona infection in Henan province of China Coronavirus in China: चीन के हेनान प्रांत में कोरोना संक्रमण के 3 मामलों के बाद लगाया गया लॉकडाउन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/7b640129225bbd218bf8e56bb976e0e3_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus in China: दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से फैलता दिख रहा है. इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. एक और जहां यह कहा जा रहा था कि चीन ने कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से लगाम लगा दी है, वहीं मध्य चीन के एक शहर में सिर्फ 3 कोरोना संक्रमितों के सामने आने के बाद पूरे शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है.
दरअसल मध्य चीन के हेनान प्रांत के युझोउ में तीन कोरोना संक्रमित मामलों के सामने आने के बाद यहां लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हेनान प्रांत के युझोउ की नगरपालिका ने रविवार को सामने आए दो कोरोना संक्रमित मामलों के बाद 1.2 मिलियन आबादी वाले शहर में लॉकडाउन लगा दिया था. जहां सोमवार को एक और कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था.
लॉकडाउन लगाए जाने के बाद सुपरमार्केट जैसी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, स्कूलों, सार्वजनिक परिवहन और शॉपिंग मॉल सहित सभी सार्वजनिक सुविधाओं का संचालन पूरी तरह से निलंबित कर दिया गया है. जो लोग एस्सेंशियल इंडस्ट्री में काम करते हैं, जिनमें सुपरमार्केट, मेडिसिन प्रोडक्शन और एनर्जी प्लांट आते हैं, उन्हें एक कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करने के बाद काम पर जाने की अनुमति है.
इसे भी पढ़ेंः Sri Lanka से यूरोपीय देशों तक, कोरोना काल में छोटे मुल्कों को कर्ज के जाल में यूं जकड़ रहा China
बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के अनुसार सोमवार को चीन के तीन प्रांतों में 108 नए कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए, जिनमें उत्तर-पश्चिमी शानक्सी प्रांत में 95, दक्षिणपूर्वी झेजियांग में आठ और हेनान में पांच शामिल हैं. बता दें कि चीन के शीआन प्रांत के 13 मिलियन निवासी 23 दिसंबर से अपने घरों में कैद हैं. कई लोगों के पास किराने का सामान समेत कई आवश्यक आपूर्ति समाप्त हो गई है. वहीं चिकित्सा सुविधा की भी काफी कमी देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः US Covid-19: अमेरिका में Omicron का संक्रमण पीक पर, पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 10 लाख से अधिक मामले दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)