इटली में लॉकडाउन की अवधि बढ़ी, साथ में अभ्यास नहीं कर पाएंगे खिलाड़ी
इटली में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की अवधि बढ़ गई है.जिसके कारण खिलाड़ी साथ में अभ्यास नहीं कर पाएंगे.
![इटली में लॉकडाउन की अवधि बढ़ी, साथ में अभ्यास नहीं कर पाएंगे खिलाड़ी Lockdown period extended in Italy, players will not be able to practice together इटली में लॉकडाउन की अवधि बढ़ी, साथ में अभ्यास नहीं कर पाएंगे खिलाड़ी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/02170329/ITALY-1-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोम: कोरोना वायरस के चलते इटली के फुटबॉलर और अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ी आगे भी साथ में अभ्यास नहीं कर पाएंगे क्योंकि प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने देश में लॉकडाउन की अवधि 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है. कोरोना वायरस महामारी के कारण इटली में मार्च के शुरू से ही तीन अप्रैल तक सभी खेल गतिविधियां रोक दी गयी थी.
इटली में अभी तक इस बीमारी के कारण 13,115 लोगों की मौत हो चुकी है. कोंटे ने बुधवार को टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है और इसमें अभ्यास सत्र भी शामिल हैं. कोंटे ने कहा, ‘‘सार्वजनिक और निजी स्थलों पर सभी तरह के आयोजन और खेल प्रतियोगिताओं को निलंबित किया जाता है. सभी तरह के खेलों में पेशेवर और गैर पेशेवर खिलाड़ियों के लिये अभ्यास सत्र भी निलंबित किये जाते हैं. ’’
उन्होंने कहा कि हमें सकारात्मक परिणाम दिखने शुरू हो गये हैं. अगर हम बचाव के अपने उपायों को रोक देते हैं तो हमारे सारे प्रयास बेकार चले जाएंगे. बता दें कि भारत में कोरोना वयारस के 2000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से 41 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus से लड़ने के लिए बॉलीवुड सितारों ने की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील, यहां देखिए Videos
कर्नाटक में कोरोना वायरस का पहला क्लस्टर केस, फार्मा कंपनी के 10 कर्मचारी पॉजिटिव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)