Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर अमेरिका का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात!
Lok sabha Election 2024 : अमेरिका ने कहा कि वह भारत में चुनाव पर्यवेक्षक नहीं भेज रहा है, भारत के साथ रिश्ते और मजबूत करने के लिए उत्साहित है.
Lok sabha Election 2024 : भारत में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार से शुरू हो गया. इसी बीच अमेरिका की तरफ से भारत को लेकर एक बड़ी खबर आई है. दरअसल, अमेरिका ने चुनाव पर्यवेक्षक भेजने से इनकार कर दिया है. अमेरिका ने कहा कि वह भारत में कोई भी चुनाव पर्यवेक्षक नहीं भेज रहा है, लेकिन भारत के साथ अपने रिश्ते और मजबूत करने के लिए उत्साहित है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी विदेश मंत्रालय से जब पूछा गया कि भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में चुनाव आयोजित कर रहा है. शुक्रवार से मतदान भी शुरू हो गया. 4 जून को इसके परिणाम भी आएंगे, भारत के लोग एक नई सरकार भी चुनेंगे. तो क्या अमेरिका इस चुनाव को लेकर कोई पर्यवेक्षक या कोई प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है? इसके अलावा चुनाव पर अमेरिका की क्या टिप्पणियां हैं? इसके जवाब में सहायक प्रेस सचिव वेदांत पटेल ने कहा, मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि अमेरिका भारत में चुनाव को लेकर कोई पर्यवेक्षक भेज रहा है. हम आमतौर पर भारत जैसे लोकतंत्र वाले देशों में पर्यवेक्षक नहीं भेजते हैं.निश्चित रूप से हम भारत के साथ अपने रिश्ते को गहरा और मजबूत करने के लिए उत्साहित हैं. हम चुनाव पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते है.
आज से शुरू हो गया मतदान
पहले चरण में वोटिंग 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर वोटिंग हो रही है. वहीं, तमिलनाडु (39), मेघालय की (2), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), अंडमान निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) की सभी लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है. पहले चरण में देश की जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.