Knife Attack In London: ब्रिटेन के लंदन में स्कूल जाते समय एक छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. लंदन पुलिस के मुताबिक छात्रा की उम्र 15 साल है. पुलिस ने यह भी बताया कि हत्या के आरोप में एक किशोर का गिरफ्तार किया है. लड़की की पहचान अब तक जारी नहीं की गई है. वह क्रोयडन में एक निजी गर्ल्स स्कूल जॉन व्हिटगिफ्ट स्कूल की छात्रा थी.


चाकू से हमले की खबर दक्षिण लंदन के क्रोयडन में सुबह स्थानीय समयानुसार करीब साढ़े आठ बजे एक एयर एंबुलेंस सहित आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर बुलाया था. 


पुलिस ने बताया कि ब्रिटेन में चाकू से होने वाले अपराध के पैमाने के बारे में एक नई चिंता पैदा हो गई है. पुलिस ने बताया कि पैरामेडिक्स ने लड़की को बचाने की कोशिश की लेकिन 50 मिनट बाद उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया.


लंदन के मेयर सादिक खान ने इस घटना को हृदय विदारक बताया है और साथ ही उन्होंने संकल्प लिया है कि वह ऐसी घटनाओं पर नकेल कसने के लिए दिन-रात काम करेंगे. 


आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 में इंग्लैंड और वेल्स में 25 साल से कम उम्र वाले 99 लोगों की हत्या चाकू या किसी धारदार औजार से की गई है. इसमें से 13 लोग 16 साल से कम उम्र के थे. 


ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च 2023 तक चाकूबाजी की 50,000 घटनाओं में होने वाली मौत की घटनाएं पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत ज्यादा है, जबकि एक दशक पहले की तुलना में यह आंकडा 75 प्रतिशत ज्यादा है.


आरोपी से ही रही है पूछताछ


पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुख्य अधीक्षक एंडी ब्रिटैन ने कहा, "हमारी संवेदनाएं युवा लड़की के परिवार के साथ हैं जो सबसे दुखद खबर का सामना कर रहे हैं. हमारे अधिकारी लड़की के परिवार का समर्थन करने के लिए उनके साथ हैं."


ब्रितानी मीडिया ने सुरक्षा गार्ड के हवाले से घटना के बारे में बताया है. गार्ड ने कहा कि उन्होंने और कई दूसरे लोगों ने देखा कि स्कूल ब्लेजर पहने एक लड़का किसी लड़की की गर्दन पर चाकू से वार कर रहा था. चाकू की लंबाई लगभग 30 सेंटीमीटर थी. उन्होंने कहा, "हमने उसे पकड़ने की कोशिश की और कई लोगों ने लड़की को बचाने की कोशिश की."


मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि लड़की उस समय बस से उतरी ही थी और ऐसा मालूम होता है कि जिस लड़के ने उसपर हमला किया, उससे उसका विवाद चल रहा था.


ये भी पढ़ें: 


नाजी 'लड़ाके' को कनाडाई संसद में सम्मानित करने के निजी आरोपों से ट्रूडो का इनकार, बोले- तालियां बजाने पर संसद को अफसोस