लंदन: ब्रिटेन में आज चुनाव है. बुधवार को सभी पार्टियों ने वोट जुटाने के लिए अंतिम प्रयास किया. ब्रिटेन में निचले सदन की 650 सीटों पर आज मतदना होगा. ओपिनियन पोल के मुताबिक सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी की जीत हो सकती है. चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा कि किस पार्टी की जीत होगी.


मतदान को लेकर लेबर पार्टी के जेरेमी कॉर्बिन ने कहा कि इस चुनाव परिणाम से आने पर पीढ़ियों पर असर पड़ेगा. वहीं सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि सिर्फ उन्ही की पार्टी ही ब्रेक्जिट के जाल से देश को निकाल सकती है. चुनाव से पहले हुए ओपिनियन पोल के मुताबिक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पार्टी की जीत हो सकती है. इन चुनावों में मुकाबला कांटे का माना जा रहा है. 2017 में हुए चुनाव परिणामों में कंजर्वेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत मिले थे. ओपिनियन पोल के मुताबिक कंजर्वेटिव पार्टी को 339, लेबर पार्टी को 231, लिबरल डेमोक्रेट्स 15 और स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) 21 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.


पीएम बोरिस जॉनसन का कहना है कि हमने देश के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने अपील की अब हम सबको मिलकर ब्रेक्जिट को पूरा करना होगा और मिलकर आगे बढ़ना होगा. जिससे इस देश के सभी लोगों की उन्नती होगी. वहीं लेबर पार्टी के नेता कॉर्बिन ने कहा, कि चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार लेबर पार्टी ही जीतेगी. लिबरल डेमोक्रेट के नेता जो स्विनसन ने कहा कि मैं मतदाताओं से निवेदन करता हूं कि ब्रिटेन के यूरोपीय यूनियन से अलग होने के खिलाफ मुझे वोट करें. सभी पार्टियों ने अपने- अपने तरीकों से वोटर्स से उनको जीताने की अपील की है. चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा कि किसकी पार्टी की जीत होती है.


विटामिन बी 12 से भरपूर हैं ये सुपरफूड


IND vs WI: जब मैदान पर दिखा 'सुपरमैन', लुईस की फील्डिंग देखकर सब रह गए हैरान