लंदनः ब्रिटेन का मशहूर लंदन ब्रिज शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गया. एक अकेले आतंकी ने लंदन ब्रिज पर इस हमले को अंजाम दिया. चाकू से इस आतंकी ने आने जाने वाले लोगों को अपना निशाना बनाया. हमले में दो लोगों की जान चली गई. जबकि आतंकी को भी पुलिस ने मार गिराया. हमला लंदन के समय के मुताबिक कल यानी शुक्रवार की दोपहर बजे से पहले हुआ.


पुलिस को करीब एक बजकर अठावन मिनट पर हमले की खबर मिली और पांच मिनट के अंदर दो बजकर तीन पर आतंकी को मार गिराया गया. पुलिस के मुताबिक हमलवार फर्जी विस्फोटक वाला जैकेट पहने हुए था. पुलिस के मुताबिक चाकूबाजी की घटना की शुरुआत लंदन ब्रिज के पास फिशमॉन्गर हॉल से हुई. भागते वक्त आतंकी लंदन ब्रिज पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया और मारा गया.


लंदन पुलिस ने आतंकी हमले की पुष्टि की
हमलावर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है हालांकि जल्द ही इस बात की पुष्टि पुलिस ने कर दी कि ये आतंकी हमला है. पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे के करीब लंदन पुल के नजदीक चाकू से हमले की खबर मिली.


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने घटना पर चिंता जताई
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से कहा है कि जो भी इस हमले के पीछे है उसे बख्शा नहीं जाएगा. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ''लंदन ब्रिज की घटना के बारे में मुझे लगातार जानकारियां दी जा रही हैं. मैं पुलिस और सभी इमर्जेंसी सेवाओं को तत्काल हरकत में आने के लिए धन्यवाद देता हूं.'' इससे पहले भी साल 2017 में लंदन में आतंकियों ने हमला किया था. तीन अलग-अलग जगहों पर हुए हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे.


नीदरलैंड्स की राजधानी द हेग में चाकूबाजी
लंदन से करीब तीन सौ किलोमीटर दूर नीदरलैंड्स की राजधानी द हेग में भी चाकू से हमला हुआ है. द हेग की मुख्य शॉपिंग स्ट्रीट पर ये हमला किया गया. हमला तब हुआ जब ब्लैक फ्राइडे सेल को लेकर शॉपिंग के लिए काफी लोग स्ट्रीट पर जमा थे. इस हमले में तीन लोग जख्मी हुए हैं. हमलवार फरार है. पुलिस के मुताबिक हमलावर की उम्र चालीस से पचास साल के बीच है और हमले के वक्त वो ग्रे कलर की जॉगिंग सूट में था. ये आतंकी हमला है था या किसी सिरफिरे की सनक ये अभी साफ नहीं है.


वीरता मेडल के लिए शहीद परिवार ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा