'उसके पास नहीं जाऊंगी, वो मार देगा', लंदन में भारतीय महिला का शव मिलने से मची सनसनी
Woman found dead in Car's boot in London : 24 साल की हर्षिता ब्रेला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. फिर उसे कार की डिक्की में डालकर छोड़ दिया गया था. जिसके बाद लंदन पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Indian Origin Woman Found Dead in London : लंदन के कोरबी में एक 24 साल की भारतीय मूल की महिला हर्षिता ब्रेला का शव एक कार की डिक्की में पाया गया था. 14 नवंबर में कार की डिक्की में मृत बरामद होने के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच मृत महिला की मां का बड़ा बयान सामने आया है.
बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में हर्षिता ब्रेला की मां सुदेश कुमारी ने बताया कि मौत के कुछ हफ्ते पहले उनकी बेटी से उनकी बात हुई थी. बेटी ने मां को बताया कि उसका पति उसकी जिंदगी बर्बाद कर रहा था. सुदेश ने बताया कि बेटी ने मुझसे कहा था, “मैं उसके पास वापस नहीं जाउंगी, वो मुझे मार डालेगा.” उन्होंने कहा, “मेरी बेटी बहुत ही शांत और मासूम थी. वो किसी से झगड़ा नहीं करती थी.”
हर्षिता की मौत के बाद से कष्ट झेल रहा है- सतबीर ब्रेला
हर्षिता के पिता सतबीर ब्रेला ने कहा कि उनकी परिवार इस दुखद घटना के बाद से कष्ट झेल रहा है. उन्होंने अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की है. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा अपनी बेटी से कहता था कि जब मैं मरूं तो तुम मेरा अंतिम संस्कार करना. लेकिन मुझे अंदाजा नहीं था कि मुझे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करना पड़ेगा."
“लांबा अभी भारत में है पर दिल्ली पुलिस बात नहीं मान रही”
हर्षिता के परिवार का मानना है कि उनकी बेटी का पति पंकज लांबा अभी भारत में ही है. लेकिन उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने बीबीसी को बताया कि यूके के अधिकारियों ने अभी तक उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने की कोई मांग नहीं की है.
हर्षिता के माता-पिता ने किया दावा
हर्षिता के परिवार ने यह भी बताया कि हर्षिता ने अपनी मौत से कुछ हफ्ते पहले उसका मिसकैरेज हुआ था. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उन्हें बताया गया था कि पंकज लांबा ने हर्षिता को मारा था. लेकिन यह पूरी तरह से तब स्पष्ट हुई जब हर्षिता ने 29 अगस्त को अपने पिता को फोन करके रोते हुए कहा, "मेरे पति ने मुझे बहुत बुरा मारा. उसने मुझे सड़क पर भी मारा." हर्षिता के पिता ने कहा, "मेरी बेटी बहुत जोर से रो रही थी."
हर्षिता ने घरेलू हिंसा की दर्ज कराई थी रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार, हर्षिता ने अगस्त में घरेलू हिंसा की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी और 3 सितंबर को पंकज लांबा को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन उसे शर्तों के साथ जमानत मिल गई थी और घरेलू हिंसा सुरक्षा आदेश भी लागू किया गया था.
IOPC कर रहा हर्षिता की मौत की जांच
इंडिपेंडेंट ऑफिस फॉर पुलिस कंडक्ट (IOPC) ने कहा है कि वह नॉर्थेम्प्टनशायर पुलिस की हर्षिता से संपर्क की जांच करेगा, जबकि लांबा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय तलब जारी किया गया है. शुरुआती जांच में पता चला की हर्षिता की मौत का प्रारंभिक कारण "हाथों से गला घोंटना" बताया गया है, हालांकि अभी टॉक्सीकोलॉजी और हिस्टोलॉजी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.