London Metropolitan Police: लंदन के जिस पुलिस ऑफिसर ने बनाई एंटी-ड्रग्स पॉलिसी, वही सुबह नाश्ते से पहले फूंकता था गांजा
London: शीला गोम्स नाम की एक नर्स जो पहले बेनेट के फ्लैट में रहती थी, उन्होंने बताया कि अधिकारी नियमित रूप से सुबह नाश्ता करने से पहले से पहले गांजा फूंकता था.
London Metropolitan Police: लंदन (London) के जूलियन बेनेट (Julian Bennett) मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर थे. उन्होंने एंटी-ड्रग्स पॉलिसी लिखी थी. उनके ऊपर ड्रग्स लेने और गलत बिहेवियर करने को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. वो पिछले 47 साल यानी 1976 से पुलिस फोर्स में काम रहे थे. जूलियन बेनेट पर आरोप है कि वो सुबह काम शुरू करने से पहले नाश्ते में भांग और LSD का सेवन थे.
हालांकि, जूलियन बेनेट ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को मानने से इंकार कर दिया. उन्हें 2 साल पहले यानी 2021 जुलाई में रिटायर कर दिया गया था. उनके ऊपर ड्रग्स टेस्ट के लिए जरूरी सैंपल न देना का भी आरोप है.
'एम्स्टर्डम कॉफी शॉप जैसा घर'
बेनेट के ऊपर गलत बिहेवियर करने को लेकर तीन आरोपों पर सुनवाई चल रही हैं. शीला गोम्स नाम की एक नर्स जो पहले बेनेट के फ्लैट में रहती थी, उन्होंने बताया कि अधिकारी नियमित रूप से सुबह नाश्ता करने से पहले से पहले गांजा फूंकता था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी का फ्लैट अक्सर धुएं से इतना भरा होता था कि यह एम्स्टर्डम कॉफी शॉप जैसा दिखता था.
गोम्स ने अदालत को बताया कि उसे लगता है कि बेनेट एक ड्रग डीलर भी था. उन्होंने कहा कि वह सुबह नाश्ते से पहले और काम पर जाने से पहले गाजां पीते थे. गोम्स ने यह भी दावा किया कि बेनेट बेहद नियंत्रित करने वाला, चिंतित और आत्ममुग्ध करने वाला इंसान था.
जांच कराने के बदले इस्तीफे का प्रस्ताव
नर्स के तरफ से आरोपों की रिपोर्ट करने के बाद धमकी भरे संदेश मिलने की बात कही. हालांकि ऐसा नहीं कहा गया कि ये अधिकारी की ओर से आए थे या नहीं. गोम्स ने जुलाई 2020 में आरोपों की सूचना दी जिसके बाद जांच शुरू की गई. गोम्स की ओर से पुलिस को रिपोर्ट करने के तीन दिन बाद बेनेट को एक सैंपल देने के लिए कहा गया.
हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह चेहरे के इलाज के लिए यूके में एक कानूनी पदार्थ CBD (कैनाबिडिओल) ले रहे थे और उन्हें चिंता थी कि किसी कारण से नमूना सकारात्मक आएगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह इसके बदले इस्तीफा दे देंगे.