London Shooting: लंदन में एक अंतिम संस्कार दौरान संदिग्ध ने अंधाधुन गोलीबारी कर दी, जिसमें एक सात साल की बच्ची समेत छह लोग घायल हो गए. लंदन पुलिस ने एक बयान में कहा कि शनिवार को "गोलीबारी की घटना एक चर्च के पास हुई, जहां एक अंतिम संस्कार हो रहा था. शुरुआती पूछताछ से पता चलता है कि चलती गाड़ी से गोलियां चलाई गईं हैं. आरोपी गोलीबारी करके वहां से भाग गया."
व्यस्त रहने वाले यूस्टन रेलवे स्टेशन के पास हुई वारदात
शहर में हुई इस गोलीबारी से इलाके में डर का माहौल है. यह घटना लंदन के व्यस्त रहने वाले यूस्टन रेलवे स्टेशन के पास हुई. गोलीबारी की घटना में सात वर्षीय बच्ची के अलावा, चार महिलाएं और 12 साल की एक अन्य लड़की घायल हो गई. दूसरी लड़की को पैर में मामूली चोटें लगी थीं, जिसे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
21 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल
वहीं एक 21 वर्षीय युवती को गंभीर रूप से घायल होने के बाद सेंट्रल लंदन के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि, पुलिस के अनुसार युवती की चोटें जानलेवा नहीं हैं. इसके अलावा पुलिस ने बताया है कि हमले में 41, 48 और 54 साल की तीन महिलाएं घायल हुई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन चोटें ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.
'गोलीबारी की कोई भी घटना अस्वीकार्य'
लंदन के पुलिस अधीक्षक एड वेल्स ने गोलीबारी की घटना के बारे में कहा, "यहां गोलीबारी की कोई भी घटना अस्वीकार्य है, लेकिन दो बच्चों सहित कई लोगों का शनिवार की दोपहर गोली लगने से घायल होना चौंकाने वाली खबर है." उन्होंने कहा, "हम इस भयानक हमले की जांच कर रहे हैं, जिसमें स्थानीय अधिकारी और विशेषज्ञ जासूस शामिल हैं."
यह भी पढ़ें: Nepal Aircraft Crash: काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का विमान क्रैश, प्लेन में सवार थे 68 यात्री