चीन के अरबपति और अली बाबा कंपनी के मालिक का अमीरी का ताज छिन गया है. पानी की बोतलें और वैक्सीन टाइकून चीन के सबसे धनी शख्स बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक जोन्ग शुनसान की कुल दौलत 58.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है.


अली बाबा के जैक मा को 'लोन वुल्फ' ने दी मात


इंडेक्स में अली बाबा के संस्थापक जैक मा से जोन्ग शुनसान 2 बिलियन डॉलर आगे हैं. उनकी दौलत में इजाफा चीन के शेयर बाजार में कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराने और वैक्सीन बनानेवाली कंपनी में ज्यादा मालिकाना हक रखने के कारण हुआ है. दौलत में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद उन्होंने मुकेश अंबानी के बाद एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति खिताब अपने नाम कर लिया है.


बोतल बंद पानी बेचनेवाला बना चीन का सबसे अमीर


दुनिया के अमीरों की लिस्ट में उनका नंबर 17वां है. जोन्ग शुनसान को अक्सर 'लोन वुल्फ' के नाम से भी पुकारा जाता है. उनकी डिब्बा बंद पानी बेचनेवाली कंपनी हांग कांग में खुदरा बिक्रेताओं के बीच काफी लोकप्रिय है. आम तौर पर माना जाता है कि चीन के अरबपति का संबंध तकनीक के क्षेत्र से होता है लेकिन 'लोन वुल्फ' के नाम से मशहूर जोन्ग शुनसान इस मामले में बिल्कुल अलग हैं.


अली बाबा के पब्लिक इश्यू आने के बाद पिछले छह सालों से जैक मा नंबर एक पर अपनी जगह को बरकरार रखने में सफल रहे. जानकारों का कहना है कि भले 'लोन वुल्फ' ने जैक मा को दौलत में मात दे दी है लेकिन अमीरी के पायदान पर जैक मा एक बार फिर कब्जा जमा सकते हैं. आपको बता दें कि जैक मा का एंट ग्रुप दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लाने जा रहा है.


चीन: सात महीने बाद मिला लापता पत्रकार का सुराग, कोरोना की रिपोर्टिंग करने गया था वुहान


यूक्रेन: लैंड करते वक्त जमीन से टकराया विमान, दर्दनाक हादसे में वायु सेना के 25 जवानों की मौत