वाशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी 'नासा' ने दावा किया है कि दशकों से गायब नासा का एक उपग्रह जिसे निष्क्रिय समझा जा रहा था वह सही और सक्रिय है. नासा के 'इमेजर फॉर मैग्नेटोपॉज-टू-ऑरोरा ग्लोबल एक्सप्लोरेशन' (इमेज) ने 20 जनवरी को मिले इस उपग्रह की पहचान की है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस एप्लाइड फिजिक्स लैब ने उपग्रह से सफलतापूर्वक टेलीमेट्री डेटा एकत्रित कर लिया है. अंतरिक्ष एजेंसी उपग्रह से बुनियादी हाउसकीपिंग डेटा पढ़ पा रही है, जिससे इसके मुख्य नियंत्रित प्रणाली के सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है.
नासा के 'गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर' के वैज्ञानिक और इंजीनियर उपग्रह से प्राप्त डेटा का विश्लेषण करने का प्रयास जारी रखेंगे ताकि उपग्रह की स्थिति का पता लगाया जा सके.