Los Angeles Firenado: लॉस एंजिल्स के पालिसेड्स फायर के दौरान शुक्रवार (10 जनवरी 2025) एक खतरनाक "फायरनेडो" (आग का बवंडर) का नजारा देखने को मिला. इस भयानक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. आग और बवंडर के इस अनोखे मेल ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया. सोशल मीडिया पर वायरल "फायरनेडो" का वीडियो देखें: 






क्या होता है 'फायरनेडो'?


फायरनेडो, जिसे 'फायर व्हर्ल' (आग का घूमता स्तंभ) भी कहते हैं, तब बनता है जब आग की गर्मी से गर्म हवा और गैसें तेजी से ऊपर उठती हैं. यह गर्म हवाएं अपने साथ धुआं, मलबा और आग की लपटें भी ऊपर ले जाती हैं, जिससे यह घूमता हुआ बवंडर बनता है.


फायरनेडो का आकार छोटे से लेकर 500 फीट तक चौड़ा हो सकता है. बड़े फायर व्हर्ल्स छोटे तूफानों जितने ताकतवर हो सकते हैं. अमेरिका के फॉरेस्ट सर्विस के मुताबिक, बड़े फायरनेडो पेड़ों को उखाड़ सकते हैं, गाड़िया को पलट सकते हैं और घरों की छतें उड़ा सकते हैं.


अतीत के मामले


2018 में कैलिफोर्निया के रेडिंग इलाके में हुए कैर फायर के दौरान 143 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाले फायरनेडो ने तबाही मचाई थी. इसकी ताकत EF-3 श्रेणी के तूफान जितनी थी.


इतिहास में सबसे विनाशकारी फायरनेडो 1923 में जापान के टोक्यो में देखने को मिला था. भूकंप के बाद लगी आग ने बवंडर का रूप ले लिया, जिसने महज 15 मिनट में 38,000 लोगों की जान ले ली.


पालिसेड्स फायर: तबाही के आंकड़े


लॉस एंजिल्स क्षेत्र में छह सक्रिय जंगल की आग ने अभी तक 24 लोगों की जान ले ली है. इन आगों ने 12,000 से अधिक घर और व्यवसाय नष्ट कर दिए हैं और 29,000 एकड़ से अधिक भूमि को राख में बदल दिया है. पालिसेड्स फायर इनमें से सबसे खतरनाक मानी जा रही है.


इन खतरनाक घटनाओं ने जलवायु परिवर्तन और जंगल की आग पर चर्चा को और तेज कर दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी बढ़ने और शुष्क परिस्थितियों के चलते ऐसे फायरनेडो की घटनाएं बढ़ सकती हैं.


ये भी पढ़ें:


जापान के क्यूसू में आया भीषण भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी, 6.9 रही तीव्रता