लॉस एंजिल्स की आग ने ली 24 लोगों की जान, प्राइवेट फायरफाइटर्स को मिल रहे घंटे के 2 हजार डॉलर | बड़ी बातें
USA Wildfire Update: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग शांत नहीं हो रही. आने वाले दिनों में हालात संभलते नहीं दिख रहे साथ ही लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर भागने को मजबूर हैं.
Los Angeles Wildfire: अमेरिका का लॉस एंजिल्स जंगली आग से जूझ रहा है. इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम 24 लोगों की मौत हो चुकी है, हजारों घर तबाह हो गए हैं और 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों को घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. अग्निशमन दल आग पर काबू पाने के लिए लड़ रहे हैं, भयंकर हवाएं और भारी बारिश की कमी ने शहर को आग की लपटों के हवाले कर दिया है.
अधिकारियों ने आगे स्थिति के और खराब होने की चेतावनी दी है. मौजूदा स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. लोग इस आपदा की वजह से भारी नुकसान उठाने को मजबूर हैं. बढ़ती मौत और चिंताएं साफ नजर आ रही हैं. लॉस एंजिल्स में लगी जंगली आग से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है, जबकि 16 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.
जानें, घटना से जुड़ी बड़ी अपडेट
1. सांता एना में तेज हवाओं के लौटने की चेतावनी जारी की गई है. अग्निशमन कर्मी इसकी तैयारी कर रहे हैं. इसके इस सप्ताह के बीच तक तेज होने की उम्मीद है और पहाड़ी इलाकों में 65 मील प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चल सकती हैं.
2. लॉस एंजिल्स काउंटी फायर चीफ एंथनी मार्रोन ने पूर्वानुमान के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की और आगे आने वाली चुनौतियों पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "हम आने वाली हवा की घटना के लिए तैयार हैं." उन्होंने कहा कि आग के प्रसार को कम करने के लिए पानी के ट्रक और अग्निरोधी के ज्यादा दलों को तैनात किया गया है.
3. घरों को छोड़ने के आदेश के बाद एक लाख पचास हजार से ज्यादा लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है और दूसरी जगहों पर पहुंचे हैं. कुछ लोगों को वापस लौटने की इजाजत मिली भी तो उन्होंने देखा कि उनके आसपास सिर्फ राख का ढेर है. जिम ऑरलैंडिनी की रहने वाली अल्ताडेना ने इस आपदा में अपना हार्डवेयर स्टोर खो दिया लेकिन उनका घर बच गया है.
4. उन्होंने इस आपदा के बारे में कहा, “पूरे समय मैं यही सोच रही थी कि मुझे नहीं पता कि जब मैं वापस आऊंगी तो मुझे क्या मिलेगा. 40 साल बाद खोने के लिए बहुत कुछ है. हम शुक्रगुजार हैं कि ऐसा नहीं हुआ.”
5. पिछले हफ्ते लगी आग ने 62 वर्ग मील से ज्यादा जगह को अपनी चपेट में ले लिया है. पासाडेना और पैलिसेड्स के पूरे इलाके जलकर राख हो गए हैं. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि शवों की तलाशी खोजी कुत्तों के साथ की जा रही. मृतकों और लापता लोगों की संख्या बढ़ सकती है.
6. मैक्सिको के साथ-साथ अन्य राज्यों की टीमों समेत लगभग 14 हजार कर्मचारी जमीन पर काम कर रहे हैं. उनका साथ 1,400 दमकल गाड़ियां और 84 विमान दे रह हैं. यहां तक कि कैलिफोर्निया की जेल के कैदी भी सहायता में जुटे हुए हैं.
7. हालांकि इतने सुरक्षाकर्मी लोगों को राहत देने के लिए लगाए गए हैं फिर भी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कुछ आग अभी भी सक्रिय और ज्यादा खतरनाक है.
8. प्राइवेट तौर पर जो आग बुझाने का काम करते हैं, उनको हायर करने के लिए लॉस एंजिल्स के अमीर लोग कोई भी कीमत दे रहे हैं.
9. अपने घरों की सुरक्षा के लिए ये लो हर घंटे के हिसाब से 2,000 डॉलर तक का भुगतान कर रहे हैं. इस बात की जानकारी न्यूयॉर्क पोस्ट ने दी.
10. ये लोग आग बुझाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि आम जनता के बीच इसको लेकर गुस्सा है. आलोचकों का तर्क है कि इस तरह की सर्विस व्यापक अग्निशमन के कामों में व्यवधान पैदा करती हैं.
ये भी पढ़ें: लॉस एंजिल्स की भीषण आग से कौन बचेगा? घर बचाने के लिए दौलतमंद पानी की तरह बहा रहे पैसे तो छिड़ गई बहस