Los Angeles Wildfire: लॉस एंजिल्स पुलिस डिपार्टमेंट (LAPD) ने गुरुवार (9 जनवरी, 2025) की दोपहर को वेस्ट हिल्स में भड़की केनेथ आग लगाने के लिए एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक केनेथ आग गुरुवार दोपहर 2.30 बजे के बाद भड़की और 800 एकड़ से भी ज्यादा के क्षेत्र में फैल गई.  


LAPD के वरिष्ठ प्रमुख अधिकारी सीन डिंस का कहना है कि कि वुडलैंड हिल्स क्षेत्र में नागरिकों की ओर से आगजनी के एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया गया है. एजेंसी आगजनी की जांच अपराध के तौर पर कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, हिरासत में लिया गया शख्स 30 साल का एक बेघर है. इतना ही नहीं बुधवार और गुरुवार को आग लगने के कारण घर छोड़ने वालों के घरों को लूटने के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 


7 जनवरी के दिन लगी थी आग


लॉस एंजिल्स में मंगलवार (7 जनवरी, 2025) को आग लगी थी, जिससे आधा शहर जलकर खाक हो गया. चारों ओर तबाही का का मंजर देखने को मिला. इस घटना से लगभग 130,000 कैलिफोर्निया वासियों को घर खाली करने के ऑर्डर दिए गए है. कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स वेस्ट में पैलिसेड फायर, पासाडेना के उत्तर में ईटन फायर और हॉलीवुड हिल्स में सनसेट फायर शामिल हैं. 


हजारों घर हुए नष्ट


शहर में आग लगने से हजारों घर नष्ट हो गए हैं. घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत भी हो गई है. हालांकि,  कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​आग लगने को लेकर जांच कर रही है. गुरुवार दोपहर को सैन फर्नांडो घाटी में केनेथ फायर की शुरुआत हुई, जिसके बाद ये वेंचुरा काउंटी में भी फैल गई, लेकिन दमकलक विभाग के कर्मियों के कार्यों के वजह से आग की लपटों को फैलने से काफी हद तक रोका गया.  


यह भी पढ़ें- Los Angeles Wildfire: धूं-धूं कर जल रहा लॉस एंजिल्स! फिर भी दिल्ली की 'जहरीली हवा' से कई गुना बेहतर है AQI