Pakistan New ISI Chief: पाकिस्तानी सेना ने चौंकाने वाला एक कदम उठाते हुए बुधवार को शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (Lieutenant General Faiz Hameed) का ट्रांसफर कर दिया. हमीद को पेशावर कोर का कमांडर बनाया गया है. जबकि, लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम (Lieutenant General Nadeem Ahmed Anjum) को आईएसआई का नया महानिदेशक बनाया गया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के मीडिया अफेयर्स विंग ने इसका एलान किया.


लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को 16 जून, 2019 को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया गया था. उससे पहले उन्होंने आईएसआई में आंतरिक सुरक्षा के प्रमुख के रूप में काम किया था.


हमीद को सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा (qamar javed Bajwa) का करीबी माना जाता है. उन्हें ऐसे महत्वपूर्ण समय में आईएसआई प्रमुख नियुक्त किया गया था जब कई बाहरी और आंतरिक सुरक्षा चुनौतियां थीं. उन्होंने सितंबर में काबुल का दौरा किया था और मीडिया के साथ एक संक्षिप्त बातचीत में कहा था कि अफगानिस्तान में "सब कुछ ठीक हो जाएगा." उन्होंने यह बयान उस समय दिया था जब सरकार की घोषणा में देरी के कारण तालिबान अधिकारियों के बीच मतभेदों की अफवाहें थीं.


पाकिस्तानी सेना ने एक आधिकारिक बयान में वरिष्ठ स्तर पर दो और नियुक्तियों की भी घोषणा की. इसमें कहा गया है कि लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आमिर को गुजरांवाला कोर का कमांडर नियुक्त किया गया है, जबकि लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को सेना का क्वार्टर मास्टर जनरल (क्यूएमजी) नियुक्त किया गया है.


ये भी पढ़ें:


पाकिस्तानः आर्मी और इंटेलिजेंस में बड़ा फेरबदल, लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद बने ISI चीफ


ISI चीफ के अफगानिस्तान दौरे पर तालिबान की सफाई, कहा- पाकिस्तान को अपने मामलों में दखल नहीं देने देंगे