Frankfurt Bengaluru Lufthansa Flight: जर्मनी के फ्रैंकफर्ट (Frankfurt) से बेंगलुरु (Bangaluru) के लिए लुफ्थांसा एयरलाइंस (Lufthansa Airlines) की फ्लाइट ने मंगलवार (18 अक्टूबर) को उड़ान भरी थी, लेकिन मेडिकल इमरजेंसी के कारण फ्लाइट को डायवर्ट कर तुर्की ले जाया गया था. इस वजह से विमान में सवार यात्री भी पिछले 40 घंटे से तुर्की के इस्तांबुल में फंसे रहे. यात्री और उनके परिवार वालों ने सोशल मीडिया के जरिए एयलाइंस पर हालात से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी तरफ विमान कंपनी का कहना है कि वह अपने यात्रियों की असुविधाओं को कम करने के लिए सबकुछ कर रही है.


ग्रेमी विजेता रिकी केज भी लुफ्थांसा के इस एलएच 754 विमान में सवार थे. उन्होंने ट्विटर पर एयरलाइंस में होने वाली समस्याओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "विश्वास नहीं कर सकता कि लुफ्थांसा भारतीय यात्रियों को कैसे हल्के में लेता है. उन्होंने कहा कि मेरी फ्रेंकफर्ट-ब्लोर फ्लाइट कल शाम 7 बजे इस्तांबुल में मेडिकल इमरजेंसी के लिए उतरी. 17 घंटे बाद कोई होटल नहीं, कोई कर्मचारी नहीं, कोई स्पष्टीकरण नहीं, 300 यात्री फंसे, कोई जानकारी नहीं."


रिकी केज ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 27 घंटे - अभी भी इस्तांबुल हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं. लुफ्थांसा एयरलाइन स्पष्ट रूप से अस्तित्व के संकट से पीड़ित है. उन्होंने कहा, कोई होटल नहीं, कोई लाउंज नहीं, सामान की कोई सुविधा नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ यह खराब व्यवहार इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि वे भारतीय हैं. रिकी केज के अलावा विमान के दूसरे यात्रियों ने भी सोशल मीडिया पर एयरलाइन कंपनी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि 32 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है अभी भी इस्तांबुल में फंसे हुए हैं. पहले से ही 4 बार ईएसटी बदल चुका है. अब कोई ऊर्जा नहीं बची है. यहां और घर में परिवार चिंतित और निराश हैं. 


लुफ्थांसा एयरलाइंस ने दी सफाई


विमान यात्रियों की शिकायतों पर लुफ्थांसा एयरलाइंस ने सफाई देते हुए कहा कि फ्रैंकफर्ट से बैंगलोर के लिए लुफ्थांसा की उड़ान LH754 18 अक्टूबर को बोर्ड पर एक मेडिकल एमरजेंसी के कारण इस्तांबुल के लिए डायवर्ट करना पडा. सुरक्षा कारणों से उड़ान से पहले मेडिकल इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर को रिप्लेस किया जाना है. लुफ्थांसा की ओर से कहा गया कि दुर्भाग्य से, इसमें मूल रूप से अपेक्षा से अधिक समय लगता है. इस्तांबुल से बैंगलोर के लिए उड़ान की निरंतरता अब स्थानीय समयानुसार गुरुवार रात 8 बजे निर्धारित है. लुफ्थांसा को परिस्थितियों पर गहरा अफसोस है और अपने यात्रियों की असुविधाओं को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. 


इसे भी पढ़ेंः-


कौन है वो 'ब्रिज मैन' जिसने शी जिनपिंग के खिलाफ पोस्‍टर लगाकर लिखा- नॉट माय प्रेजीडेंट


पाकिस्‍तान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार- भारत को कोई नहीं कर सकता नजरअंदाज, हर बड़ी टीम वर्ल्‍ड कप खेलेगी